23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

स्कूल ड्रॉप आउट बेटियों को वापस शिक्षा की ओर ले जा रहीं शिक्षा सेतु योजना

- बीते तीन साल में 3087 महिला व बालिकाओं का संवरा भविष्य

Google source verification

सवाईमाधोपुर. सरकार की शिक्षा सेतु योजना जिले में अब धीरे-धीरे कारगर साबित हो रही है। यह योजना स्कूल ड्रॉप आउट बेटियों को वापस शिक्षा की ओर ले जा रहीं है। इस योजना में बीते तीन सालों में 3087 महिला व बालिकाओं का भविष्य संवरा है।
दरअसल, जिले में पहले ड्रॉप आउट रेट पहले बहुत ज्यादा हुआ करता था। धीरे-धीरे सरकार, महिला अधिकारिता विभाग व सामाजिक प्रयासों से जिले में महिला व बालिका के ड्रॉप आउट दर में सुधार आया है। अब जिले की महिला व बालिकाओं में पढ़ाई की ललक दिखाई देने लगी है।
इस साल सवा ग्यारह सौ का पंजीयन
इस योजना में वर्ष 2022-23 में कुल सवा ग्यारह सौ महिला व बालिकाओं का पंजीयन किया गया है। इनमें दसवीं कक्षा में 736 एवं 12वीं कक्षा में 388 सहित कुल 1124 महिला-बालिकाओं का पंजीयन हुआ है। महिला अधिकारिता विभाग की ओर से लगातार महिला व बालिका शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है और ड्रॉप आउट बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ा जा रहा है।
यह है शिक्षा सेतु योजना का मुख्य उद््देश्य
शिक्षा सेतु योजना का मुख्य उद््देश्य ड्रॉप आउट महिला-बालिकाओं को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर के माध्यम से नि:शुल्क माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक शिक्षा से जोडऩा है। इसकी हकीकत स्टेट ओपन स्कूल के तहत किए जा रहे पंजीयन से झलकती है। महिला अधिकारिता विभाग की शिक्षा सेतु योजना के तहत ड्रॉप आउट बालिकाओं व महिलाओं को माध्यमिक व उच्च माध्यमिक की शिक्षा दिलवाई जाती है। इसमें स्टेट ओपन स्कूल के तहत नि:शुल्क पंजीयन कर परीक्षा दिलवाई जाती है।
जिले में संचालित है नौ संदर्भ केन्द्र
जिले में स्टेट ओपन स्कूल के तहत नौ संदर्भ केन्द्र संचालित है। इनमें सवाईमाधोपुर में तीन, गंगापुरसिटी, खण्डार व बौंली में एक-एम व बामनवास में तीन संदर्भ केन्द्र संचालित है। इस योजना के तहत एक बार पंजीकृत होने के बाद 5 वर्ष में परीक्षा के 9 अवसर दिए जाते है। परीक्षा राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल एक शैषिक वर्ष में 2 सार्वजनिक परीक्षाएं आयोजित करता है।

तीन साल में महिला-बालिका पंजीयन पर एक नजर…
वित्तीय वर्ष कुल पंजीयन
2020-21 1324
2021-22 639
2022-23 1124
कुल 3087

इनका कहना है…
पिछले तीन साल में जिले में ड्राप आउट महिला-बालिकाओं के पढ़ाई के स्तर पर बदलाव आया है। महिला व बालिकाएं अब रूचि लेकर पढ़ाई कर रही है। स्टेट ओपन परीक्षा के लिए जिले में नौ संदर्भ केन्द्र संचालित है। पढ़ाई से वंचित महिलाओं को शिक्षा से जोड़कर जागरूक किया जा रहा है।
अमित गुप्ता, उपनिदेशक, महिला अधिकारिता विभाग, सवाईमाधोपुर