24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्री राम ने किया धनुष भंग, रावण का भी घमंड हुआ चूर

श्री राम ने किया धनुष भंग, रावण का भी घमंड हुआ चूर

less than 1 minute read
Google source verification
श्री राम ने किया धनुष भंग, रावण का भी घमंड हुआ चूर

सवाईमाधोपुर.शहर में रामलीला से पूर्व आरती व पूजा करते पूर्व नेता प्रतिपक्ष मिश्रीलाल गोटेवाला।

सवाईमाधोपुर. शहर के रामलीला मैदान में नगर रामलीला मंडल समिति के तत्वाधान में चल रही रामलीला को देखने के लिए शहरवासी उमड़ रहे है। वहीं लाइव प्रसारण के दौरान लोग फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर भी रामलीला को देख रहे है। इससे दर्शको में भी उत्साह बढ़ता जा रहा है। समिति के प्रवक्ता दिलीप शर्मा ने बताया कि सोमवार को जनकपुरी में धनुष यज्ञ का आयोजन किया। पैटल राजा की हास्यास्पद वेशभूषा एवं उसके करतब तथा अर्धनारीश्वर के पात्र ने दर्शकों को खूब लोट-पोट किया। रावण,वाणासुर, जनक,लक्ष्मण, लक्ष्मण-परशुराम संवाद पर ओजपूर्ण वातावरण हो गया। जैसे ही श्री राम ने धनुष भंग किया तो मैदान में जय श्री राम के नारे गूंज उठे। इससे पहले भाजपा के जिला महामंत्री एवं स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेश उपाध्यक्ष आचार्य लोकेन्द्र शर्मा ने भगवान गणेश, मां शारदा एवं राम दरबार की आरती कर रामलीला का मंचन प्रारम्भ कराया। समिति के अध्यक्ष रामजीलाल जोशी एवं महामंत्री राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि मंगलवार को राम बारात एवं जानकी जी के कन्यादान की लीला का मंचन होगा। इसमें शहर वासी जानकी के कन्यादान में बढ़चढ़कर कन्यादान कर पुण्य लाभ लेंगे। रामलीला के फेस बुक एवं जूम एप्प पर लाइव प्रसारण को भी पूरे राजस्थान में पसंद किया जा रहा है।

बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग