सवांईमाधोपुर Sawai madhopur patrika hindi news जिला अस्पताल स्थित परमहंस योगाश्रम के पास सुहाने मौसम से सांपो ( Snake couple ) का हुआ मेटिंगकाल शुरू। ऐसा लग रहा जैसे झूम झूम कर नाच रहे हो। दो सांपो का शानदार दृश्य को देखने के लिए लोगो की लगी भीड़। काफी देर तक दोनों आपस में लिपटे रहे तीन दिन पहले हाऊसिंग बोर्ड श्याम वाटीका के पास एक खेत में भी ऐसा ही दृश्य दिखाई दिया।