सवाई माधोपुर

मोटी रकम कमाने में जुटा था सवाईमाधोपुर का पुलिसकर्मी, एसपी ने किया लाइन हाजिर

सवाईमाधोपुर जिले में एक कॉस्टेबल को मोटी कमाई करना तब भारी पड़ा, जब उसे एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। लगातार सूचना मिल रही थी कि जितेन्द्र चौधरी नाम का कॉस्टेबल अवैध बजरी की निकासी में संलिप्त है, ऐसे में लेडी सिंघम एसपी ममता गुप्ता ने बड़ी कार्रवाई की।

2 min read
सांकेतिक तस्वीर।

सवाईमाधोपुर । पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने जिले के खण्डार थाने में तैनात एक कॉस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी को शिकायत मिल रही थी कि जितेन्द्र चौधरी नाम का कॉस्टेबल लगातार बजरी निकासी में संलिप्त है। जिस कॉस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया वह खण्डार थानाधिकारी का ड्राइवर भी था।

खण्डार थाने से कांस्टेबल ड्राइवर जितेन्द्र चौधरी को पुलिस लाइन भेजने के बाद, कांस्टेबल चालक दामोदर सिंह को थाने में तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रधान नरेन्द्र चौधरी ने चालक के खिलाफ एसपी को शिकायत की थी। प्रधान ने एसपी को बताया था कि चालक खनन बंद होने के बाद चालक अपने स्तर से बजरी का अवैध खनन करवा रहा है।

10-15 बजरी भरी ट्रॉलियों को रोज निकालता था कॉस्टेबल

शिकायत में बताया गया कि कॉस्टेबल बड़ौद घाट, नायपुर, सावंट क्षेत्र तथा बरनावदा व बहावरावण्डा कलां थाना इलाके की बनास नदी क्षेत्र से रोजाना 10-15 अवैध बजरी खनन की ट्रैक्टर - ट्रॉलियों को निकालता है। इस पर जांच के दौरान शिकायत सही पाए जाने पर एसपी ने चालक को लाइन हाजिर कर दिया।

एक पखवाड़े में चार कांस्टेबल मिले अवैध बजर निकासी में संलिप्त

क्षेत्र में लागातार अवैध बजरी खनन और परिवहन में पुलिस कर्मियों की संलिप्तता सामने आ रही है। ऐसे में एसपी ने पिछले 15 दिनों में खण्डार थाने व चौकी से चार कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया है। ऐसे में पूर्व में एसपी ने बहरावण्डा खुर्द चौकी पर कार्यरत कांस्टेबल अनिल, कुलदीप व इरफान को तथा कुछेक दिन बाद चालक जितेन्द्र सिंह को लाइन भेज दिया है। वहीं दूसरी ओर चालक के साथ बजरी संलिप्तता में एक हैड कांस्टेबल का नाम आने के कस्बे में चर्चा है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अभी हैड कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।

Updated on:
07 May 2025 03:30 pm
Published on:
07 May 2025 03:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर