सवाई माधोपुर

खेलों के लिए मददगार साबित होगा स्पॉटर्स काम्पलेक्स

खेलों के लिए मददगार साबित होगा स्पॉटर्स काम्पलेक्स

less than 1 minute read
सवाईमाधोपुर जयपुर पुलिस महानिदेशक ने पुलिस लाइन में स्पोर्टस काम्पलेक्स का ऑनलाईन शुभारम्भ किया, इस दौरान पुलिस लाइन मैदान में मौजूद बच्चे।

सवाईमाधोपुर. जयपुर पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने मंगलवार को पुलिस लाईन स्थित स्पोर्टस काम्पलेक्स का ऑनलाईन शुभारम्भ किया। इसमें बास्केट बाल ग्राउण्ड , लॉन टेनिस ग्राउण्ड तथा प्रेक्टिस ग्राउण्ड आदि शामिल है। स्पोर्टस काम्पलेक्स के उद्घाटन के दौरान भरतपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक प्रसन्न कुमार खमेसरा, निवर्तमान पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी भी वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मौजूद रहे।
पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर ने बताया कि वर्तमान समय में चल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य को मजबूृत करने एवं ईम्यूनिटी बढ़ाने में खेलों का महत्वपूर्ण योगदान है। पुलिस अधिकारियों व जवानों का अपना स्वास्थ्य तथा खेलों के लिए स्पॉटर्स काम्पलेक्स मददगार साबित होगा। महानिदेशक पुलिस ने हेल्थ ईज वेल्थ पर पुलिस कर्मचारियों एवं अधिकारियों को कार्य करने के निर्देश दिए। महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर रेंज ने बताया गया कि सवाई माधोपुर जिले के भ्रमण के दौरान खेल काम्पलेक्स का निरीक्षण किया गया था । सवाई माधोपुर जिला पुलिस ने खेलों को लेकर उच्च स्तरीय सुविधाओं का निर्माण कराया है। महानिदेशक पुलिस राजस्थान एवं महानिरीक्षक पुलिस रेंज भरतुपर ने पुलिस जवानों तथा अधिकारियों में खेलों के प्रति बढ़ावा देने तथा स्वास्थ्य बेहतर रखने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि स्पोर्टस काम्पलेक्स के शुभारम्भ से जिला सवाई माधोपुर पुलिस में पदस्थापित पुलिस कर्मचारियों तथा अधिकारियों एंव उनके बच्चों को खेलों की उच्च स्तरीय सुविधाएं मिल सकेगी।

Published on:
08 Jun 2021 10:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर