24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टेशन पर हो सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव

गंगापुरसिटी . गंगापुरसिटी स्टेशन पर सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव नहीं होने और जयपुर के लिए महज एक ही ट्रेन मिलने के मामले को लेकर पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद सर्व समाज के लोगों ने टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया को ज्ञापन देकर ट्रेनों का ठहराव कराने की मांग रखी।

2 min read
Google source verification
स्टेशन पर हो सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव

स्टेशन पर हो सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव

गंगापुरसिटी . गंगापुरसिटी स्टेशन पर सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव नहीं होने और जयपुर के लिए महज एक ही ट्रेन मिलने के मामले को लेकर पत्रिका में खबर प्रकाशित होने के बाद सर्व समाज के लोगों ने टोंक-सवाईमाधोपुर सांसद सुखवीर सिंह जौनापुरिया को ज्ञापन देकर ट्रेनों का ठहराव कराने की मांग रखी।


राजस्थान पत्रिका में 19 सितम्बर के अंक में ‘राजधानी जयपुर के लिए केवल एक ही टे्रन, दक्षिण भारत से सम्पर्क अधूरा’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। युवा भाजपा नेता दर्शन सिंह गुर्जर मोतीपुरा के नेतृत्व में मिले सर्वसमाज के लोगों ने सांसद को बताया कि दिल्ली-मुंबई के लिए यहां से हजारों यात्री यात्रा करते हैं, लेकिन करीब 7 से 8 घंटे इंतजार करने के बाद ट्रेनें मिल पाती हैं।

गंगापुर शहर व्यापारिक क्षेत्र में अव्वल है। ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से व्यापार से जुड़े लोगों को भी नुकसान हो रहा है। इस दौरान उपसभापति दीपक सिंघल, जिला प्रवक्ता महेंद्र दीक्षित, संजय गोयल, सचिन अग्रवाल, दीनदयाल गुप्ता, मोनू शर्मा, अशोक शर्मा, मुकेश माली, शिव सिंह प्रजापत, पंकज गुप्ता, विकास मीणा, मोहित, राकेश बैरवा आदि मौजूद रहे।


जयपुर तक बढ़ाई जाए पैसेंजर


सांसद जौनापुरिया को बताया कि गंगापुरसिटी से जयपुर के लिए मात्र दो ट्रेनें संचालित हैं। इसमें गरीब नवाज सप्ताह में 1 दिन चलती है। बाकी दिन बयाना-जयपुर पैसेंजर चलती है। इसके चलते लोगों को बीच में सवाईमाधोपुर स्टेशन से दूसरी ट्रेन बदलनी पड़ती है। यहां से जयपुर प्रतिदिन करीब 2000 से अधिक यात्री यात्रा करते हैं। यदि गंगापुर से सीधी जयपुर के लिए सुबह-शाम की पारी में ट्रेन संचालित की जाए तो लोगों का लाभ मिलेगा। इस दौरान मथुरा-सवाई माधोपुर पैसेंजर को जयपुर तक चलाने की मांग की गई।

लोगों ने बताया कि यह गाड़ी सवाईमाधोपुर स्टेशन पर रात भर खड़ी रहती है। पूर्व में इस ट्रेन को कुछ माह के लिए चलाकर बंद कर दिया था, जिसका पुन: संचालन किया जाए। इसके अलावा गंगापुरसिटी से जयपुर के मध्य एक शटल लोकल ट्रेन प्रतिदिन चलाने की मांग रखी।


यह मिला आश्वासन


लोगों को सांसद ने आश्वासन दिया कि शुक्रवार को कोटा में होने वाली अधिकारियों की बैठक में सभी मुद्दों को रखूंगा। साथ ही रेल मंत्री से मिलकर के शीघ्र से शीघ्र समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।


इन ट्रेनों के ठहराव की रखी मांग


अहमदाबाद निजामुद्दीन
अजमेर-पटना,
मुंबई निजामुद्दीन
मडगांव एक्सप्रेस
निजामुद्दीन बलसार
हरिद्वार एक्सप्रेस

बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग