
बिना अनुमति के होटल व स्वीमिंग पूल का निर्माण रुकवाया
सवाईमाधोपुर. जिला प्रशासन की ओर से रणथम्भौर रोड पर पेईंग गेस्ट हाउस योजना की आड़ में नियमों की अवेहेलना कर होटल व स्वीमिंग पूल का निर्माण करने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बुधवार को शेरपुर स्थित एक होटल रूपी मकान में बिना अनुमति किए जा रहे निर्माण कार्य को बंद कराया गया और होटल रूपी मकान को सीज कर दिया गया। गौरतलब है कि शेरपुर के खसरा नम्बर 402 पर खातेदार द्वारा बिना अनुमति के ही निर्माण कार्य किया जा रहा था। इस संबंध में खातेदार को पूर्व में भी कई बार निर्माण कार्य को बंद करने के लिए पाबंद किया गया था लेकिन इसके बाद भी कार्य लगातार जारी था। इसके बाद शेरपुर के हल्का पटवारी, प्रशासन के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य रुकवाकर होटल रूपी मकान को सीज कर दिया गया।
मौके से भाग गए मजदूर
जब जिला प्रशासन की टीम कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंची तो टीम को देखकर निर्माण कार्य में जुटे श्रमिक काम को छोड़कर मौके से फरार हो गए।अब प्रशासन की ओर से ठेकेदार के खिलाफ राजआज्ञा के उलंघन के संबंध में कार्रवाई करने की तैयारी भी की जा रही है।
पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
रणथम्भौर रोड पर शेरपुर, रांवल, कुण्डेरा आदि स्थानोंं पर लोगों द्वारा पेईंग गेस्ट हाउस की आड में 20 कमरों की होटलोंका निर्माण कर लिया गया है। इनमें पर्यटकों को स्वीमिंग पूल की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है। इस मामले को राजस्थान पत्रिका ने 3 जुलाई के अंक में ''पेईंग गेस्ट हाउस की आड़ में धड़ल्ले से चल रहे होटलÓÓ व चार जुलाई के अंक में ''एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे विभागÓÓशीर्षक से समाचार प्रकाशित कर प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद हरकत में आए जिला प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई की गई है।
इनका कहना है...
शेरपुर में बिना अनुमति के एक मकान में स्वीमिंग पूल आदि सुविधाओं के साथ होटल का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। ऐसे में होटल रूपी मकान को सीज किया गया है।
- कपिल शर्मा, उपखण्ड अधिकारी, सवाईमाधोपुर।
Published on:
07 Jul 2022 08:07 pm

बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
