21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवाई माधोपुर

विद्यार्थी मुफ्त में कर सकेंगे वन्यजीवोंं के दीदार

आगामी माह में वन्यजीव सप्ताह के दौरान करायाजाएगा नि:शुल्क भ्रमण करीब 10 हजार विद्यार्थियों को भेजा जाएगा भ्रमण पर

Google source verification

सवाईमाधोपुर.आगामी माह से शुरू हो रहे पर्यटन सत्र में विद्यार्थियों को बाघोंं व अन्य वन्यजीवों का नि:शुल्क दीदार करने का अवसर मिलेगा। दरअस्ल वन विभाग की ओर से आगामी माह में वन्यजीव सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान वन विभाग कीओर से प्रदेश भर के टाइगर रिजर्व और अभयारण्यों में विद्यार्थियों को नि:शुल्क भ्रमण कराया जाएगा। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वन्यजीव सप्ताह के दौरान प्रदेश भर में करीब दस हजार विद्यार्थियों को नि:शुल्क भ्रमण कराया जाएगा।
ऑनलाइन होंगे अवेदन
वन अधिकारियों ने बताया किवन्यजीव सप्ताह के दौरान टाइगर रिजर्व में अभ्यारण्यों में नि:शुल्क भ्रमण के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइनआवेदन करना होगा। इसके लिएजल्द ही विभाग कीओर से ऑफिशियल टिकट बुकिंग साइट पर एक लिंक जारी किया जाएगा। इस लिंक के माघ्यम से विद्यार्थी नि:शुल्क भ्रमण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
इन टाइगर रिजर्व व अभयारण्यों में मिलेगी सुविधा
वन विभाग से मिली जानकारी केअनुसार वन्यजीव सप्ताह के दौरान रणथम्भौर टाइगर रिजर्व, रामगढ ़विषधारी टाइगर रिजर्व, मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व, तालछप्पर अभयारण्य, सरिस्का टाइगर रिजर्व, झालाना लैपर्ड रिजर्व आदि में विद्यार्थियों को नि:शुल्क भ्रमण कराया जाएगा।
यह है उद्देश्य
वन अधिकारियों ने बताया कि वन विभाग की ओर से आम जन में वन व वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा करने के उद्देश्य से हर बार वन्यजीव सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में विद्यार्थियों को टाइगर रिजर्व व अभयारण्यों का नि:शुल्क भ्रमण कराया जाएगा। इसके साथही कई अन्य जागरु कता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
इनका कहना है…
अगले माह में वन्यजीव सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। साथ ही विद्यार्थियों को टाइगर रिजर्व का नि:शुल्क भ्रमण भी कराया जाएगा।
– संदीप चौधरी, उपवन संरक्षक(पर्यटन), रणथम्भौर बाघ परियोजना, सवाईमाधोपुर।