
सवाईमाधोपुर.खांटकलां में शॉट खेलकर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ करती आशा मीणा।
सवाईमाधोपुर. खाटकला में रविवार से जय बजरंगबली क्रिकेट प्रतियोगिता का समारोह का शुभारंभ हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीणा व प्रशासनिक अधिकारी हरि सिंह मीणा मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत आयोजकों की ओर से मुख्य अतिथि का माला व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आशा मीणा ने कहा कि गांव में छोटे प्लेटफॉर्म पर आयोजित ऐसी खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से ही स्थानीय खेल प्रतिभाओं को अपना हुनर निखारने का मौका मिलता है। ग्रामीण प्रतिभाओं को ग्रामीण स्तर पर छोटे प्लेटफॉर्म पर अपने हुनर को निखार कर जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपने खेल और कौशल का प्रदर्शन करना चाहिए। इससे अपने परिवार व गांव का ही नहीं बल्कि जिले का भी नाम रोशन होगा। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत तो होती रहती है लेकिन हार से निराश नहीं होना चाहिए। निरंतर कठिन परिश्रम करने से एक ना एक दिन सफलता जरूर मिलती है। मुख्य अतिथि मीणा ने कहा कि खेल में वैमनस्यता का भाव नहीं रखना चाहिए। खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। गांव में ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। इससे नई युवा पीढ़ी का शारीरिक विकास भी होता है। समारोह में संबोधन के बाद मुख्य अतिथियों ने बाद एक शॉट खेल कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
विप्र एकजुटता पर दिया जोर
सवाईमाधोपुर. परशुराम सेना के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पण्डित मीत गौतम का सवाई माधोपुर आगमन पर परशुराम सेना जिलाध्यक्ष पण्डित लालचंद गौतम एवं विप्र समाज लोगों ने अभिनंदन किया। प्रदेश अध्यक्ष पंडित मीत गौत्तम ने विप्र एकता पर जोर दिया। इस दौरान एक मैरिज गार्डन में सम्मान समारोह रखा।
Published on:
07 May 2023 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
