22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुड्डा पद दंगल में उमड़ी भीड़

सुड्डा पद दंगल में उमड़ी भीड़

2 min read
Google source verification
स्वागत करते हुए पंच पटेल

पंच पटेलों द्वारा पूर्व अध्यक्ष के साफा बंधवाकर स्वागत करते हुए पंच पटेल

भाड़ौती. कस्बे के समीप माणौली गांव में चल रही तीन दिवसीय सुड्डा पद दंगल में बुधवार को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक मीणा कार्यकर्ताओं द्वारा एवं जोरदार स्वागत किया गया। गायक कलाकार द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। गायक कलाकार झंडू मीना, पल्लाराम मीना, कमलेश मीणा आदि द्वारा राजा मोरध्वज, राजा हरिशचंद्र की कथा का वर्णन किया गया था। इस मौके पर पहुंचे पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक मीणा का पूर्व सरपंच हर्बल मीणा, महेश मीणा, लल्लूराम, सुखलाल आदि पंच पटेलों द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक मीणा ने संबोधित किया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुति पर श्रोतागण थिरकते नजर आए।


संगठन की मजबूती को लेकर दिया जोर
खण्डार. कस्बे की अग्रवाल धर्मशाला पर बुधवार को भाजपा मण्डल बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल थे। अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष विजेन्द्र चौधरी ने की। बैठक में सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओं को संसदीय सचिव ने कर्नाटक विधानसभा में भाजपा की जीत की बधाई दी।इसके बाद बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ स्तर पर बूथ को मजबूत करने एवं बूथ अध्यक्षों के दिशा निर्देशानुसार योजनाओं को मतदाताओं तक पहुंचाने के बारे में बताया। मण्डल महामंत्री गोपाल जांगिड़ ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष बंटी तिवाडी, राजेश खटीक, गिर्राज चौधरी, गोविन्द मथुरिया, बीएम सोनी, योगेश गर्ग आदि कई लोग थे। मंच संचालन आईटी सेल मण्डल प्रमुख गंगाशंकर गौतम ने किया।


पुरुष नसबंदी दिवस शुरू पहले दिन 4 पुरुषों की हुई नसबंदी
सवाईमाधोपुर. हर माह के तीसरे बुधवार को पुरूष नसबंदी वार के रूप में मनाने की शुरुआत बुधवार को हुई। पहले दिन ही जिले में 4 पुरूष नसबंदी हुई। सीएमएचओ डॉ. टीकाराम मीणा ने बताया कि एक-एक जिला अस्पताल व उप जिला अस्पताल में तथा 2 बामनवास सीएचसी में हुई। नोडल अधिकारी सीएमएचओ व हेल्थ पार्टनर पाथफ ाइंडर की स्टेट एडवोकेसी हेड सोनिका व डीपीओ दीपक शर्मा ने शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि एनएसवी कराने वाले लाभार्थियों को मौके पर ही तीन हजार की राशि का भुगतान किया गया।


अंधड़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा
बाटोदा. विधायक कुंजीलाल मीना ने बुधवार की सुबह अंधड़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर नुकसान की जानकारी ली। वहीं घायल के परिजनों से मिलकर राहत दिलवाने का आश्वासन दिया। विधायक मीना ने बताया कि महरावंडिया ढाणी बाटोदा निवासी कानजी माली तेज अंधड़ के कारण दीवार गिरने पर उसके नीचे दबने से घायल हो गया। जिसे खाद्य सुरक्षा में जुड़वाकर इलाज करवाने, प्रधानमंत्री आवास दिलवाने व आपदा प्रबंधन से राहत दिलवाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर विकास अधिकारी घनश्याम मीना, बाटोदा थानाधिकारी विनोद कुमार, जिला परिषद के पूर्व सदस्य श्यामलाल सैनी सहित कई लोग मौजूद थे।


जाति प्रमाण-पत्र को लेकर बन रहा असमंजस स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने की मांग
सवाईमाधोपुर. आरक्षित वर्गों व गाडिय़ा लुहारों आदि के लिए राज्य सकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभ में अब जाति प्रमाण पत्र का रोड़ा पैदा हो रहा है। नियमानुसार विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है, लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता व लापरवाही आवेदकों पर भारी पड़ रही है। विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा आवेदकों से भर्तियों व योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन करते समय अलग- अलग जाति प्रमाण पत्र मांगे जा रहे हैं। कोई विभाग ओबीसी का प्रमाण पत्र मांग रहा है तो कोई एसबीसी का प्रमाण पत्र मांग रहा है। ऐसे में लोगों में असमंजस बना हुआ है। गुर्जर आरक्षण समिति के प्रदेश सदस्य बनवारी सिंह अवाना मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर जाति प्रमाण पत्र के संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी करने की मांग की है।