
सवाईमाधोपुर. कृषि उपज मण्डी सचिव से वार्ता करता किसान प्रतिनिधि मण्डल।
सवाईमाधोपुर. किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर किसान सभा की ओर से 18 मार्च को कृषि उपज मण्डी परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। इसको लेकर शनिवार को किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने कृषि उपज मण्डी सचिव को भी ज्ञापन दिया और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए वार्ता की।
किसान सभा के जिलाध्यक्ष कानजी मीणा ने बताया कि 18 मार्च को कृषि उपज मण्डी बंद रखने के लिए मण्डी सचिव से वार्ता की। इस मौके पर जिला सचिव कालूराम मीणा, किसान सभा के तहसील अध्यक्ष विजय राम मीणा, तहसील उपाध्यक्ष भरत लाल मीणा,रामगोपाल गुन सारिया आदि ने मण्डी सचिव से मिलकर सरसों की दर 5500 से 6000 रुपए प्रति क्विंटल तक करने पर वार्ता की लेकिन जायज मांगों पर वार्ता विफल रही। ऐसे में अब सर्वसम्मति से 18 मार्च को विरोध-प्रदर्शन करने का निर्णय किया है।
सरकारी कांटे पर खरीद शुरू करने की मांग
सवाईमाधोपुर. किसान मजदूर संघर्ष मंच (भू प्रेमी) की ओर से फूल उत्कृष्टता केन्द्र के सभा हॉल में शनिवार को किसानों की हुई जागरूकता संगोष्ठी में किसानों की विभिन्न मांगों पर चर्चा की।
इस दौरान सरसों-गेहूं के वाजिब दाम देने, सरकारी कांटे पर खरीद शुरू करने, एमएसपी की गारंटी देने, इआरसीपी नहर परियोजना लागू करने, जिले में अमरुद प्रोसेसिंग यूनिट लगाने, बीमा योजनाओं में सुधार करने एवं सरकार से किसान हित की योजनाओं की जानकारी देने और किसानों को अपने हक अधिकार के प्रति जागरूक रहने सहित कई मुद््दों पर मंथन किया। इस दौरान मंडियों में जिन्सों के कम भाव मिलने सहित किसानें की मांगों को लेकर रविवार से गांव-गांव जागृति अभियान चलाने का निर्णय किया। इसके लिए संगठन की 21 जनों की कार्यकारिणी का भी गठन किया है। इसमें गजानंद पटेल, अब्दुल हामिद,रामलाल पटेल,अबसार अहमद,शंकर लाल,हनुमान प्रसाद,मुकेश भूप्रेमी, बत्तीलाल, भवानी प्रसाद, मुकेश तेहरिया एडवोकेट, रामसहाय, नरोत्तम चौधरी, रतनलाल, प्यारेलाल, मुकेश, हेमराज रावल, रामदयाल आदि मौजूद थे।
Published on:
11 Mar 2023 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
