
गंगापुरसिटी. स्पेन की हाईस्पीड ट्रेन टेल्गो का बुधवार शाम दिल्ली-मुम्बई के बीच चौथा ट्रायल किया गया। 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन निकली। लोको पायलट तेजपाल मीणा ने बताया कि दिल्ली से दो बजकर 45 मिनट पर टेल्गो रवाना हुई।
ट्रेन का बुधवार को मथुरा में ठहराव नहीं था। पहला ठहराव कोटा में था। इसके बाद ट्रेन रतलाम, बड़ोदरा, सूरत रुकती हुई मुम्बई सेंट्रल पहुंची। गंगापुरसिटी स्टेशन से शाम पांच बजे आठ मिनट पर 90 प्रतिघंटा की स्पीड से ट्रेन निकली। इसके बाद टेल्गो की स्पीड 140 किलोमीटर प्रतिघंटा हो गई। ड््यूटी स्टेशन मास्टर शिवचरण मीणा ने बताया कि इलेक्ट्रिक इंजन से पहली बार टेल्गो को निकाला गया।
ट्रेन का पांच ट्रायल दस सितम्बर को होगा। इस दौरान टेल्गो को देखने के लिए रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मी, यात्री व अन्य लोगों भी भीड़ रही। तूफानी रफ्तार से दौड़ती ट्रेन को लोगों ने मोबाइल व कैमरे में कैद भी किया।
Published on:
07 Sept 2016 09:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
