12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : दमकलों का निकल गया दम

प्रस्ताव भेजने के बाद भी नहीं आई नई गाडिय़ां40 किलोमीटर क्षेत्र में बसी 4 लाख की आबादी की कौन ले सुध

2 min read
Google source verification
sawaimadhopur

दमकलों का निकल गया दम

गंगापुरसिटी. आग लगने पर क्षेत्र की लगभग चार लाख की आबादी को सुरक्षित रखने का काम पुरानी दमकलों के भरोसे चल रहा है। फायर स्टेशन की मात्र 2 दमकलों के भरोसे क्षेत्र की आबादी है। जबकि ये दोनों दमकल 17 साल से भी अधिक पुरानी है। दूसरी ओर गर्मी की शुरुआत के साथ ही क्षेत्र में आए दिन आग लगने की घटनाएं हो रही हैं।

एकाध स्थानों को छोड़कर बाकी सभी स्थानों पर अग्निशमन की दमकल समय पर नहीं पहुंच पाई। बढ़ती आबादी और इमारतों के बावजूद आधुनिक फायर ब्रिगेड नहीं खरीदी जा रही है। जबकि करीब 40 किलोमीटर के दायरे में लाखों लोग रह रहे हैं।


प्रस्ताव भेजा, लेकिन नहीं आई
ऐसा नहीं है कि नई दमकल खरीदने के नगर परिषद ने कोई प्रयास नहीं किए। परिषद की ओर से दो नई दमकल और मल्टीपरपज फायर फायटिंग व्हीकल खरीदने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा हुआ है, लेकिन सरकार की ओर से कार्रवाई नहीं जा रही। इस प्रस्ताव में बताया गया है कि क्षेत्र की बढ़ती आबादी, इमारतों का निर्माण और आसपास के बामनवास, बाटोदा, सपोटरा, पीपली और नादौती सहित करीब 40 किलोमीटर क्षेत्र में आग
लगने पर बुझाने का जिम्मा नगर परिषद के फायर स्टेशन पर है। इसके बाद भी सरकार ने इसमें रूचि नहीं ली।


दो दमकलों के भरोसे
फायर स्टेशन में 2 दमकलें हैं। इनमें एक बड़ी दमकल है। इसकी पानी की क्षमता 5 हजार लीटर तथा दूसरी छोटी दमकल में 2 हजार लीटर पानी की क्षमता है। नगरपरिषद ने पिछले 17 साल में एक भी छोटी या बड़ी दमकल नहीं खरीदी है। पूरा क्षेत्र इन दो दमकलों के भरोसे ही है।


आग लगने पर यहां दें सूचना
क्षेत्र में कहीं भी आग लगने पर आप 07463-233688 या 09667689544 पर जानकारी देकर फायर ब्रिगेड को सूचित कर सकते हैं।


ये सही है कि फायर स्टेशन में दो ही दमकल हैं। ये पुरानी हैं। एक छोटी तथा एक बडी दमकल के लिए स्वायत्त शासन विभाग को पत्र भेज दिया है। बजट आने पर दमकल मिलने का आश्वासन मिला है।
श्याम सुन्दर, सहायक अग्निशमन अधिकारी गंगापुरसिटी।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग