सवाईमाधोपुर. सरकार व राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय की ओर से घाटे में डूब रही रोडवेज बसों में यात्रीभार बढ़ाने के लिए भले ही भरकस प्रयास किए जा रहे है, मगर आपातकालीन परिस्थितियों में बसों में यात्रियों की सुरक्षा मुहैया कराने में फेल ही साबित हो रहा है। रोडवेज प्रशासन की ओर से रोडवेज बसों में सफर के दौरान यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पेनिक बटन(लाल बटन) के आदेश है, लेकिन सवाईमाधोपुर डिपो में अब तक केवल आठ ही बसों में पेनिक बटन लगे है, जबकि 28 बसों को अब भी आपातकालीन स्थिति में लाल बटन का इंतजार है।
रोडवेज में यात्रियों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार की ओर से सुरक्षा के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए रोडवेज बसों में सुविधाएं भी दी जा रही हैं। इसके लिए बसों में इमरजेंसी स्थिति के लिए पैनिक बटन लगाए जा रहे है, जो यात्रियों की मदद करेंगे। डिपो से संचालित आठ नई बसों में ये बटन लग चुके है।
आठ में लगे, 28 बसें वंचित
सवाईमाधोपुर डिपो में कुल 36 रोडवेज की बसे संचालित है। इनमें से 26 बसें राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की है, जबकि 10 बसे अनुबंधित है। आठ बसों में तो बरहाल यह सुविधा उपलब्ध है लेकिन डिपो से संचालित 28 पुरानी बसों में अब तक पेनिक बटन नहीं लगे है। ऐसे में सफर के दौरान यदि किसी यात्री की तबियत खराब हो जाती है, तो उसको आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा मुहैया भी नहीं हो पा रही है।
यात्री यूं जान सकेंगे बस की लाइव लोकेशन
इमरजेंसी में बटन का इस्तेमाल करने के साथ यात्री इस सिस्टम के जरिए बस की लाइव लोकेशन भी जान सकेंगे। इसके लिए बस में वीटीएस लगाया है। लाइव लोकेशन का लिंक रोडवेज बसों में ऑनलाइन टिकिट बुक कराने वाले यात्री को मोबाइल पर मिलेगा। लिंक पर क्लिक करने पर बस की लाइव लोकेशन और संबंधित टिकिट बुकिंग स्टैंड पर बस के पहुंचने का समय बताया जाएगा। इससे समय की बचत होगी और बस छूटने का डर भी नहीं रहेगा।
ऐसे काम करेगा पैनिक बटन
-रोडवेज की बस में सीट के पीछे लाल रंग का पैनिक बटन होगा।
-तीन सैकेण्ड तक दबाते ही सॉफ्टवेयर से सीधा कंट्रोल रूम पर मैसेज पहुंचेगा।
-बस में खतरा महसूस होने पर यह बटन दबाया जा सकेगा।
-संबंधित बस की लोकेशन का पता लगाया जाएगा।
-पैनिक बटन, वीक ट्रैकिंग सिस्टम से भी जुड़ा होगा।
-सूचना जुटाकर तत्काल नजदीकी थाना पुलिस मदद के लिए पहुंचेगी।
पुरानी बसों में भी जल्द लगवाएंगे
सवाईमाधोपुर डिपो से संचालित आठ नई बसों में पेनिक बटन लगवाया है। मुख्यालय स्तर से शेष पुरानी बसों में भी जल्द ही पेनिक बटन लगाने की तैयारी की जा रही है। अन्य बसों में इसका जल्द ही यात्रियों को लाभ मिलेगा।
गजानंद जांगिड़, मुख्य प्रबंधक,रोडवेज डिपो सवाईमाधोपुर