
सर्वसमाज की बैठक में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी व समाज के प्रतिनिधी
सवाईमधोपुर. जिला कलक्टर कैलाशचंद वर्मा व जिला पुलिस अधीक्षक मामन सिंह ने शनिवार को मानटाउन थाना व शहर कोतवाली परिसर में सर्वसमाज की बैठक ली। इस दौरान 10 अप्रेल को आहुत भारत बंद पर चर्चा की गई। वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि सहित विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित रहे। आखातीज के चलते व्यापारियों ने दुकान बंद नहीं रखने की बात कही। हालांकि बंद को लेकर अंतिम निर्णय नहीं हो पाया। इस संबंध में रविवार को बैठक बुलाई गई है। सर्वसमाज की बैठक में हरिबाबू बंसल, राजूसिंधी, दिलीपसिंह, मुकेश योगी, जितेन्द्रसिंधी, लादूराम व ईश्वरदास सिंधी आदि उपस्थित थे।
गंगापुर सिटी में 10 को नहीं है भारत बंद सोशल मीडिया पर वायरल संदेश को बताया झूठा प्रशासनिक अधिकारियों ने ली विभिन्न संगठनों की बैठक
गंगापुरसिटी. सोशल मीडिया पर वायरल 10 अप्रेल को भारत बंद के संदेश को लेकर पंचायत समिति परिसर स्थित सभागार में प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न संगठनों के साथ बैठक की। इसमें व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को भी बुलाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र फौजदार, उपाधीक्षक गंगापुरसिटी नरेन्द्र शर्मा तथा बामनवास के उपाधीक्षक अखिलेश शर्मा ने लोगों से शहर में शांति बनाए रखने की बात कही। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे संदेश को झूठा बताया गया तथा 14 अप्रेल को शहर में निकलने वाली अम्बेडकर यात्रा का स्वागत करने की बात कही गई।
बैठक में संतोष दुबे ने शहर में अवैध रूप से संचालित कोचिंग संस्थाओं को बन्द करने की बात कही। उपजिला कलक्टर बाबूलाल जाट ने बताया कि 10 अप्रेल भारत बंद की अफवाह को तूल नहीं दें। सुशील दीक्षित ने 10 अप्रेल को भारत बंद की बात को महज एक अफवाह बताते हुए कहा कि देश की अखण्डता को ठेस पहुंचाने के लिए समाजकंटक ऐसे कार्यों को अंजाम देते हैं। व्यापार महासंघ अध्यक्ष कृष्णकुमार झाम, व्यापार मण्डल अध्यक्ष कमलेश गोयल सुरेशचन्द सैंगर, रूपेन्द्र मावई ने विचार व्यक्त किए।
Published on:
08 Apr 2018 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
