
चोर माल साफ करने के बाद बिखरा पड़ा सामान।
पीपलवाड़ा. बागडोली गांव में दोपहर 2 बजे चोरों ने तीन घरों के ताले तोड़कर नकदी व जेवरात साफ कर ले गए।
तीनों ही घर वाले अपने परिवार के साथ खेत पर फसल की रखवाली व मवेशियों को चराने गए थे। हंसराज पुत्र गिर्राज गुर्जर ने बताया कि शाम 4 बजे वह अपने जानवरों को खेत से घर लाया तो देखा कि अपने घर का ताला टूटा था।
घर के अंदर सामान बिखरा था। उसी समय बाहर आस-पड़ोस में हल्ला मच रहा था। उसने बाहर आकर देखा तो अपने घर के अलावा दो मकानों के ताले टूट हुए थे। इसकी जानकारी बौली थाना पुलिस को दी गई। मौके पर हैड कांस्टेबल बच्चू सिंह मय जाप्ता सहित पहुंचकर मकानों में मौका मुआयना किया।
पांच उप निरीक्षक किए इधर-उधर
सवाईमाधोपुर. जिला पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को पांच उपनिरीक्षकों को इधर-उधर किया है। एसपी समीरकुमार सिंह ने बताया कि पीलोदा थानाधिकारी सोहनसिंह को महिला यौन अपराध निवारण प्रकोष्ठ, वीरेन्द्र सिंह को गणेशधाम चौकी से थाना गंगापुरसिटी, मानटाउन थाने के द्वितीय अधिकारी मनीष शर्मा को पीलोदा थानाधिकारी , राकेश कुमार को उदेईमोड़ चौकी से द्वितीय अधिकारी मानटाउन थाना, नोबेल कुमार सैनी को पुलिस लाइन हाल थाना बौंली से गणेशधाम चौकी प्रभारी के पद पर लगाया।
ट्रैक्टर चोरी का आरोपी गिरफ्तार
बौंली. बौंली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर चोरी के आरोपी गिरफ्तार किया। एएसआई महेश चन्द्र मीना ने बताया कि पीपलवाड़ा निवासी जावेद ने 4 मई को बौंली थाना में ट्रैक्टर चोरी की रिपोर्ट दी थी। पुलिस के मुताबिक आरोपी 60 हजार रुपए की फिरौती लेकर ट्रैक्टर को कोड्याई गांव मे छोड़ गया था। बौंली थाना पुलिस ने दबिश देकर आरोपी बबलू उर्फ राजकुमार मीना निवासी खिरखड़ी को गिरफ्तार किया।
आपदा से बचाव के बताए तरीके
सवाईमाधोपुर. करमोदा में मंगलवार को ग्लोबल पैरामेडीकल कॉलेज व नर्सिंग स्कूल में आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला हुई। इसमें वक्ताओं छात्र-छात्राओं को सीमा पर डटकर देश की सुरक्षा करने संबंधित जानकारी दी। साथ ही आपदा प्रबंधन, बाढ़, आगजनी, भूकंप आदि से बचाव के बारे में बताया। डॉ.आरके मीना, सचिव रईस अहमद प्रबंधक सैयद आसिफ अली, प्रधानाचार्य सुखराम मीना, ओमप्रकाश शर्मा, धमेन्द्र जांगिड़, रहमान, अक्षय शर्मा सहित कई लोग कार्यक्रम में मौजूद थे।
Published on:
22 Aug 2018 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
