
एक रात में तीन जगह आग, ग्रामीणों ने लगाया जाम...दुकानें बंद कर किया
एक रात में तीन जगह आग, लगाया जाम, दुकानदारों ने दुकान बंद कर किया प्रदर्शन
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ अनजान चेहरा, दुकानदारों ने थानाधिकारी को सौंपी रिपोर्ट
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज, आग से दुकान में जला 7 लाख का सामान
सवाईमाधोपुर जिले के बैंली उपखंड मुख्यालय पर बीती रात तीन अलग-अलग स्थानों पर फर्नीचर व इलेक्ट्रिकल्स व्यापारी की दुकान में तथा घर के बाहर खड़े ऑटो व कार में आग लगने से कस्बे में अफरा- तफरी मच गई। सूचना पर मौेंके पर पहुंची थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने ग्रामीणों की सहायता से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक दुकान में रखा करीब दस लाख का सामान जल गया।
उधर, आगजनी की घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने शनिवार को मुख्य बस स्टैण्ड पर कुछ देर के लिए जाम लगा दिया। दुकानदारों ने एक से डेढ़ घंटे तक दुकानों को बंद करके रैली निकाली और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।
बाजार बंद कर रैली के रूप में पहुंचे थाने :
आगजनी से आहत व्यापारियों ने एक से डेढ़ घंटे के लिए अपनी दुकानों को बंद कर दिया और बाजार से रैली के रूप में थाने पर पहुंचे। वहां उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। व्यापारियों का आरोप था कि कस्बे में रात को पुलिस गश्त के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।ऐसे में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं। उन्होंने अज्ञात लोगों कें खिलाफ पुलिस को प्राथमिकी सौंपी। साथ ही रात्रि कालीन गश्त बढ़ाने की मांग की।
बोले व्यापारी-
नहीं सुनती पुलिस : अग्रवाल समाज जिला अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि कस्बे में एक ही रात में तीन जगह आगजनी की घटना से व्यापारियों में रोष हैं। कस्बे में बढ़ रही आपराधिक गतिविधि के लिए व्यापारियों ने पहले भी पुलिस प्रशासन को अवगत कराया था, लेकिन आज तक कार्रवाई नहीं हुई।
यूं हुआ वाकया
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात करीब एक बजे फर्नीचर व इलेक्ट्रिकल्स व्यापारी विमल जैन के बालाजी रोड स्थित गोदाम में आग लग गई। गोदाम से आग की लपटें देख ग्रामीणों ने व्यापारी व पुलिस को सूचना दी। वहां ग्रामीणों की मदद से व टैंकरों से 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक गोदाम में रखा 7 लाख से अधिक का फर्नीचर व इलेक्ट्रिक सामान जल चुका था। इसी बीच आजाद चौक में मनोज भारद्वाज के घर के बाहर खड़ें ऑटो तथा आदर्श मार्केट में घर के बाहर खड़ी एक कार में आग लग गई। पुलिस ने तीनों जगहों पर पहुंचकर आग को बुझाया। पुलिस इसे असामाजिक तत्वों की करतूत मान रही है। पुलिस ने इस वाकये के आरोपियों की तलाश में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। थानाधिकारी के नेतृत्व में तीन टीम असामाजिक तत्वों का पता लगाने में जुटी हैं।
गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
घटना के बाद शनिवार सुबह ग्रामीण व दुकानदार पुलिस- प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य बस स्टैंड पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारे लगाए और जाम लगा दिया। हालांकि कुछ देर बाद थानाधिकारी की समझाइश पर उन्होंने जाम खोल दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची विधायक इंदिरा मीणा, उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण मीणा , तहसीलदार राजेश मीणा, अग्रवाल समाज जिला अध्यक्ष राजेश गोयल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम अवतार मंगल ने व्यापारियों को शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया। व्यापारी विमल चंद जैन को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
इनका कहना है
&कस्बे में रात को तीन जगहों पर आग लगने की घटना हुई है। संदिग्धों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे है। शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। कस्बे में नियमित गश्त हो रही है। पुलिस पर शिथिलता के आरोप निराधार है।
कुसुमलता मीणा, थानाधिकारी बौंली।
Published on:
13 Nov 2022 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
