
बाघिन ने किया बार्डर होम गार्ड पर हमला
सवाई माधोपुर रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में अमंगल सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गत दिनों जहां एक बाघिन और शावक की मौत का मामला सामने आया था। वहीं अब एक वन कर्मी पर बाघिन के हमला करने का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार शाम की है। जब बनकर में पेट्रोलिंग कर रहा था। इसी दौरान टाइग्रेस टी-19 कृष्णा एग्रेसिव हो गई और वनकर्मी पर हमला कर दिया।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को वनरक्षक कमलेश मेरोठा, ड्राइवर गुलशेर खान और ममराज लकड़दा वन क्षेत्र में बाबा की गुफा पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक टाइग्रेस टी-19 एग्रेसिव हो गई। अचानक बाघिन ने झाडिय़ों से निकलकर हमला कर दिया। जिसमें मामराज पुत्र गणेश निवासी गंगानगर घायल हो गया। इस दौरान बाघिन मामराज पंजा मारकर वापस झाड़ी मेंभाग ग ई। हमले में मामराज की ठोड़ी पर नाखून लगा है और वर्दी फट गई।
वनकर्मी ने इसकी सूचना वायरलैस पर वनाधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद ्रष्टस्न मानस सिंह मौके पर पहुंचे और घायल बार्डर होम गार्ड को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जानकारी के ममराज को दो टांके आए हैं और उसका इलाज जारी है। फिलहाल वन कर्मी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
उम्र के आखरी पड़ाव पर है कृष्णा
बाघिन टी-19 कृष्णा 16 साल से अधिक हो गई है। ऐसे में बाघिन उम्र के आखरी पड़ाव पर है। बाघिन शिकार नहीं कर पा रही है। ऐसे में भूख के कारण बाघिन विचलित हो रही है। भूख के बाघिन के हमले की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकी वन विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
Published on:
03 Feb 2023 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
