11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: रणथंभौर में दिखा दुर्लभ नजारा… एक साथ नजर आए चार टाइगर, पर्यटक हुए रोमांचित

जोन चार में मलिक तालाब के पास परिवार सहित नजर आई रिद्धि, एक-दूसरे के साथ अठखेलियां करते दिखे शावक, पर्यटक हुए खुश

less than 1 minute read
Google source verification
tiger

सवाईमाधोपुर। रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में इस साल का पर्यटन सीजन समाप्त होने को है। एक जुलाई से मुख्य जोनों में पर्यटन बंद हो जाएगा। लेकिन वर्तमान पर्यटन सीजन में लगातार हो रही बाघ-बाघिनों की साइटिंग से पर्यटक खुश नजर आ रहे हैं। शनिवार को रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में भ्रमण पर गए पर्यटकों को जोन चार में रिद्धि अपने पूरे परिवार के साथ नजर आई।

अठखेलियां करते दिखे शावक

वनविभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह की पारी में पार्क भ्रमण पर गए पर्यटकों को रिद्धि अपने तीन बच्चों के साथ मलिक तालाब के पास नजर आई। एक साथ चार बाघ-बाघिनों को देखकर पर्यटक खुश नजर आए। बाघिन रिद्धि के शावक एक-दूसरे के साथ अठखेलियां करते दिखे।

जोन दो-तीन में नहीं आ रही थी नजर

अमूमन जोन दो और तीन में रहने वाली बाघिन रिद्धि पिछले दो दिनों से इन जोन में नजर नहीं आ रही थी। इसलिए वनप्रेमी भी चिंता जता रहे थे। वहीं वनविभाग भी इसकी ट्रेकिंग में लगा हुआ था। लेकिन शनिवार सुबह जोन चार में बाघिन रिद्धि और उसके तीनों शावक नजर आए। हालांकि जोन चार में बाघिन शक्ति और उसके शावक नजर नहीं आए।


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग