
Tiwari teaching English grammar on YouTube
सवाई माधोपुर. देशभर में लोग कोरोना के खौफ से घरों में कैद हैं। सवाई माधोपुर जिले में भी लाँक डाउन में भी कर्फ्यू लगने के बाद से स्कूल-कॉलेज बंद और बोर्ड एग्जाम स्थगित कर दिए गए हैं। ऐसे में शिक्षा की लौ कहीं बुझ न जाए इसलिए विभाग ने एक अनूठी पहल शुरू की है। इन दिनों शिक्षक वाट्सएप, ई-कंटेंट एप और वाट्सएप के माध्यम से छात्रों को पढ़ा रहे हैं।
ऐसा ही मामला भाड़ौती की शिक्षिका दिव्या तिवाड़ी ई क्लास के माध्यम से बच्चो को पढ़ाई करवा रही है। तिवाड़ी यूट्यब चैनल के माध्यम से बच्चों को अंग्रेजी विषय में ग्रामर की पढ़ा रही है जो दसवीं से बारवीं क्लास के बच्चो के लिए इस लोकडाउन की स्थिति में प्रदेश के सभी छात्र छात्रावो के लिए फायदे मंद साबित हो रहा है।
जिसका कई जिले के बच्चे घर बैठे फायदा भी उठा रहे है। तिवाड़ी ने बताया की नई पोस्टिंग हुई हे और बच्चोको को शिक्षा देना उनका एक नया जूनून है और अच्छा लगता है बच्चो को पढ़ाना उन्होंने बताया की बहुत महंत के बाद शिक्षिका की नौकरी मिली हे और में चाहती हूँ की इस लोकडाउन के चलते बच्चो को की पढ़ाई में कोई परेशानी आये। इस लोकडाउन में प्रेरणा बने अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल मीणा जिन्होंने ई क्लास शुरू करने के लिए प्रेरित किया।
जिसके तहत 28 अप्रेल से ई क्लास का युट्यूब चैनल के माध्यम से शुरुआत की गई। तिवाड़ी इस जोस और जूनून के साथ अंग्रेज़ी विषय में ग्रामर की पढ़ाई ई क्लास का युट्यूब चैनल के माध्यम से निरंतर चालु रखेगी।
देशभर में लोग कोरोना के खौफ से घरों में कैद हैं। सवाई माधोपुर जिले में भी लाँक डाउन में भी कर्फ्यू लगने के बाद से स्कूल-कॉलेज बंद और बोर्ड एग्जाम स्थगित कर दिए गए हैं। ऐसे में शिक्षा की लौ कहीं बुझ न जाए इसलिए विभाग ने एक अनूठी पहल शुरू की है। इन दिनों शिक्षक वाट्सएप, ई-कंटेंट एप और वाट्सएप के माध्यम से छात्रों को पढ़ा रहे हैं।
ऐसा ही मामला भाड़ौती की शिक्षिका दिव्या तिवाड़ी ई क्लास के माध्यम से बच्चो को पढ़ाई करवा रही है। तिवाड़ी यूट्यब चैनल के माध्यम से बच्चों को अंग्रेजी विषय में ग्रामर की पढ़ा रही है जो दसवीं से बारवीं क्लास के बच्चो के लिए इस लोकडाउन की स्थिति में प्रदेश के सभी छात्र छात्रावो के लिए फायदे मंद साबित हो रहा है। जिसका कई जिले के बच्चे घर बैठे फायदा भी उठा रहे है। तिवाड़ी ने बताया की नई पोस्टिंग हुई हे और बच्चोको को शिक्षा देना उनका एक नया जूनून है और अच्छा लगता है बच्चो को पढ़ाना उन्होंने बताया की बहुत महंत के बाद शिक्षिका की नौकरी मिली हे और में चाहती हूँ की इस लोकडाउन के चलते बच्चो को की पढ़ाई में कोई परेशानी आये।
इस लोकडाउन में प्रेरणा बने अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल मीणा जिन्होंने ई क्लास शुरू करने के लिए प्रेरित किया। जिसके तहत 28 अप्रेल से ई क्लास का युट्यूब चैनल के माध्यम से शुरुआत की गई। तिवाड़ी इस जोस और जूनून के साथ अंग्रेज़ी विषय में ग्रामर की पढ़ाई ई क्लास का युट्यूब चैनल के माध्यम से निरंतर चालु रखेगी।
Published on:
17 May 2020 07:41 pm

बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
