
शिवाड़ दुर्ग में 'शिवा शिवाड़ घुश्मेश्वर गाने की शूटिंग के दौरान सौरभ पारीक व अन्य।
शिवाड़. कस्बे में रहने वाले वैभव पारीक व सौरभ पारीक ने संगीत के क्षेत्र में एक नई पहचान बनाकर गांव का नाम रोशन किया। दोनों सगे भाई है। हाल ही में जयपुर में एक कम्पनी के निर्देशन में कस्बे के घुश्मेशवर महादेव की ऐतिहासिक व पौराणिक कथा पर आधारित 'शिवा शिवाड़ घुश्मेश्वरÓ गाने की शूटिंग की गई। शूटिंग के दौरान सौरभ पारीक ने गाने में अपनी आवाज दी है। नवरात्रि के अवसर पर बुधवार को घुश्मेश्वर महादेव पर आधारित इस शूटिंग के रिलीज होने व इसमें स्थानीय कलाकार के संगीत प्रस्तुत करने से ग्रामीणों ने खुशी जताई है। लोगों ने बताया कि इसकी शूटिंग घुश्मेश्वर मंदिर गार्डन, मंदिर परिसर एवं शिवाड़ किले में की गई।
दशरथ के घर जन्मे श्रीराम
बहरावण्डा खुर्द. कस्बा स्थित राउमावि परिसर के रामलीला मंच पर नगर रामलीला मण्डल के तत्वावधान में चल रही रामलीला में मंगलवार को बहरावण्डा खुर्द जीएसएस अध्यक्ष रामस्वरूप चौधरी द्वारा गणेश वन्दना व पूजन कर रामलीला मंचन का आरम्भ किया गया। मंचन के दौरान अयोध्या में राजा जनक के यहां भगवान श्री राम ने जन्म लिया, जिसकी खुशी में अवध में बधाइयां गूंज उठी।नगर रामलीला मण्डल के अध्यक्ष कन्हैया लाल चौधरी ने बताया कि रामलीला मंचन में भगवान श्रीराम ने राजा जनक के घर जन्म लिया।
भगवान के जन्म के साथ चारो भाइयों के जन्म पर सारे अवध में बधाइयां गूंज उठी। मंचन में भगवान श्रीराम की बाल लीलाओं का मंचन किया गया। दर्शकों ने भगवान राम की बाल लीलाओं का भरपूर लुत्फ उठाया। इसी के साथ राक्षसों द्वारा ऋषि विश्वामित्र सहित साधु संतों को सताने पर विश्वामित्र द्वारा राजा दशरथ से राम-लखन को मांगने की लीलाओं का मंचन किया गया।इस दौरान समिति के सभापति राधेश्याम शास्त्री, मंत्री हनुमान सिंघल, उपाध्यक्ष रमेश फौजी, कोषाध्यक्ष बनवारी गौत्तम, रामहरि जाट, श्याम चौधरी व स्थानीय कलाकार मौजूद थे। इसी क्रम में बुधवार को रामलीला की अन्य लीलाओ का मंचन किया जाएगा।
मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह
सवाईमाधोपुर. इसी क्रम में ग्लोबल नर्सिंग स्कूल व पैरामेडिकल कॉलेज करमोदा में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह मनाया गया। कॉलेज के प्राचार्य सुखराम मीना ने बताया कि इस दौरान मनोरोग विशेषज्ञ डॉ.गौरव चंद्रवंशी ने विद्यार्थियों मानसिक रोगों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता भी हुई। इस दौरान महाविद्यालय के निदेशक डॉ.आरके मीना, सचिव रईस अहमद व रहमान खान आदि मौजूद थे।
Published on:
10 Oct 2018 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
