31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणथम्भौर में इस अद््भूत नजारे को देखकर पर्यटक हुए गदगद

-मगरमच्छ ने किया गौरैया का शिकार

less than 1 minute read
Google source verification
रणथम्भौर में इस अद््भूत नजारे को देखकर पर्यटक हुए गदगद

सवाईमाधोपुर.रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान जोन नम्बर चार के शैमली के नाले के पास गौरेया का शिकार करता मगरमच्छ।

सवाईमाधोपुर. वन्यजीवन अचरज से भरा हुआ है। इसका एक नजारा शनिवार को रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में नजर आया। शाम की पारी में पार्क भ्रमण पर गए पर्यटक रणथम्भौर के जोन नम्बर चार के शैमली के नाले में पहले तो मगरमच्छ को देखकर रोमांचित हो उठे लेकिन उनके रोमांच ने यहीं थमने का नाम नहीं लिया और कुछ देर बार पास में ही मौजूद मगरमच्छ ने गौरैया(मॉनिटर लिजार्ड) का शिकार किया। इसके बाद शिकार का लुत्फ उठाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। इसके बाद और पानी में बैठक शिकार का लुत्फ लिया। यह नजर देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे और उन्होंने इस नजारे को कैमरे में कैद किया। यह फोटो पत्रिका को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर विजय ने उपलब्ध कराई है।
विद्यार्थियों को दिया वन्य जीव संरक्षण का संदेश
सवाईमाधोपुर. सैंचुरी नेचर फाउण्डेशन और मॉर्निंग स्टार के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे वन्य जीव संरक्षण कार्यक्रम के तहत खिलचीपुर में एक निजी स्कूलों के 27 छात्र-छात्राओं को रणथम्भौर फोर्ट का भ्रमण कराया।
किड्स फॉर टाईगर कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर गोवर्धन मीणा ने बताया कि वॉलिंटियर देवेंद्र माथुर ने सभी छात्र-छात्राओं को रणथम्भौर फोर्ट में बादल महल, 32 खंभों की छतरी, हम्मीर महल आदि विरासत की जानकारी दी। पेड़ पौधों व रणथम्भौर नेशनल पार्क में मिलने वाले वन्यजीवों की जानकारी देकर उनके संरक्षण के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कालूराम मीणा, गोलू मीणा, हीरा लाल मीणा, विनोद कुमार मीणा, गणपत, कमलेश सहित कई मौजूद थे।

विद्यार्थियों ने सीखे फूलों की खेती में नवाचार
सवाईमाधोपुर. खैरदा स्थित एक निजी स्कूलों के कृषि संकाय के विद्यार्थियों ने शनिवार को फूल उत्कृष्टता केन्द्र का भ्रमण किया। भ्रमण दल को विद्यालय के प्राध्यापक लाखन सैनी, ज्योति चौधरी के नेतृत्व में उद्यान विभाग के कृषि पर्यवेक इमरान ने विद्यार्थियों को फूलों की प्रदर्शन की जानकारी दी।

Story Loader