
Transgression removed from the Collectorate
सवाईमाधोपुर.
नगरपरिषद के अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार को कलक्ट्रेट के समीप व मीणा कॉलोनी के दरवाजे से अतिक्रमण हटाए गए। सफाई निरीक्षक कमरुद्दीन ने बताया कि उन्होंने जिला न्यायालय के बाहर व कलक्ट्रेट की दीवार के सहारे लगा रही चाय व अन्य सामान की अस्थाई दुकान व थडिय़ों को जेसीबी से हटाया।थडिय़ों को उठाकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालकर परिषद कार्यालय ले गए।इस दौरान अतिक्रमियों में खलबली मच गई। कईलोगों ने तो नगर परिषद के दस्ते को देखकर सामान समेटना शुरू कर दिया। इससे पूर्वउन्होंने मीणा कॉलोनी स्थित दरवाजे के समीप लग रही केबिन को भी हटाया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
