
हम्मीर नगर में कासगंज में तिरंगा रैली में मारे गए कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि देते एबीवीवी कार्यकर्ता।
सवाईमाधोपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की ओर से गत 26 जनवरी को कासगंज में तिरंगा रैली में मृतक दो कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी। नगरमंत्री विजयङ्क्षसह गुर्जर ने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं ने हम्मीर नगर में एबीवीपी के कार्यकर्ता राहुल उपाध्याय व चंदन गुप्ता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने समाजहित, सुरक्षा, सम्मान के लिए तत्पर रहने की शपथ ली।
सुनी जनसमस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश
छाण. खंडार विधायक व संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल ने सोमवार को खंडार दौरे के दौरान अटल सेवा केंद्र पर करीब तीन बजे अटल सेवा केंद्र में जनसुनवाई की। साथ ही विधायक कोष से स्वीकृत सुखवास में गीता भवन से उपस्वास्थ्य केंद्र की ओर एवं बैरना में नहर से गांव की ओर जाने वाले सीसी सड़क कार्यों के बारे में सरपंच रामकिशन चौधरी से चर्चा की है एवं जो कार्य अभी तक अपूर्ण है। शीघ्र ही कार्य चालू कराने की बात कही। इस दौरान भाजयुमो मंडल छाण उपाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी आदि थे।
रिक्त पदों पर नियुक्ति देने की मांग
सवाईमाधोपुर. तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा अभ्यर्थियों ने सोमवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2013 में रिक्त पदों की आरक्षित सूची पर नियुक्ति देने की मांग की। धीरजकुमार गौतम, महेन्द्र कुमार जागा, अनिलकुमार शर्मा, विनयकुमार, अमितकुमार गुप्ता, गौरव गर्ग, पदमा कुमारी जांगिड़ आदि ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा 2013 के संशोधित परिणाम के बाद रिक्त पदों पर जिला परिषद ने वेटिंग सूची अब तक नहीं निकाली है,
जबकि पंचायत राज विभाग ने इस संदर्भ में आरक्षित सूचियों से पदों पर कार्यग्रहण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के स्थान पर प्रतीक्षा सूची से नियुक्ति दी जानी थी। इधर, जिला परिषद ने गत तीन नवम्बर को प्रतीक्षा सूची की विज्ञप्ति निकालकर दस्तावेज सत्यापन करवा चुके है। इसके बावजूद सूची में रिक्त पदों पर नियुक्तियां नहीं दी जा रही है। सूचना का अधिकार के तहत जिला परिषद से सूचना मांगी गई लेकिन वह भी उपलब्ध नहीं कराई गई।
पुरस्कार से मिला प्रोत्साहन
सवाईमाधोपुर. जिला कलक्टर केसी वर्मा ने गत दिनों गणतंत्र दिवस समारोह में हरि मरमट को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। विधायक दीयाकुमारी ने बताया कि जटवाड़ा कलां निवासी हरि में बचपन से ही गांव के विकास की सोच थी। विधायक के प्रोत्साहन से युवक ने वर्ष 2015 में जटवाड़ाकलां गांव की वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन किया था जो कि राजस्थान में पहला और अनूठा उदाहरण बना। इसके बाद उसने क्षेत्र के क्षेत्र के खिरनी, मकसुदनपुरा, खिलचीपुर, कुण्डेरा गांव की वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन किया । जिला प्रशासन ने भी युवक के अनूठे प्रयासों को मूर्तरूप देने के लिए हर सम्भव प्रयास किया।
Published on:
30 Jan 2018 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
