
समीप की घटना
सवाईमाधोपुर. जिला मुख्यालय पर सोमवार अपराह्न हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन जने घायल हो गए। तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से एक को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया गया। पहली घटना कोटा-लालसोट हाइवे पर हुई। आदर्शनगर के समीप सोमवार शाम को ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक घायल हो गया। घायल दिलखुश (25) पुत्र रमेश योगी निवासी सूरवाल को एम्बुलेंस 108 की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जयपुर रैफर कर दिया। मानटाउन पुलिस ने मौके से ट्रक व बाइक को जब्त किया है। मानटाउन थानाधिकारी मुकेश चंद शर्मा ने बताया कि दिलखुश सड़क किनारे बाइक खड़ी कर बैठा था। इस दौरान सामने से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक के चालक ने बाइक व सवार के टक्कर मार दी। वहीं चालक मौके से फरार हो गया। इस दौरान वहां भीड़ एकत्र हो गई।
दंपती घायल
इसी प्रकार बजरिया स्थित पुरानी ट्रक यूनियन पर सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक बाइक सवार ने तेज गति से दूसरी बाइक पर सवार दम्पती के टक्कर मार दी। इस दौरान दम्पती गिर गए। इससे उनके चोंट आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दम्पती बजरिया से बाइक से ट्रक यूनियन की ओर जा रहा था। इस दौरान वहां सब्जी मण्डी की ओर से आ रही दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। इससे दम्पती घायल हो गए।
बाइक की टक्कर से वृद्ध घायल
खण्डार. रामेश्वरधाम में भगवान चतुर्भुजनाथ के दर्शन करने जा रहे एक श्रद्धालु के सामने से आ रही दूसरे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर घायल हो गया। इस पर ग्रामीणों ने उसे एम्बुलेंस 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी हरिमोहन जाट ने बताया कि घायल गोवर्धन (45) पुत्र कन्हैयालाल शर्मा निवासी किशनगढ़ छाहरा है। पुलिस ने बताया कि वह गांव से सोमवती अमावस्या पर रामेश्वर धाम त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने जा रहा था। इस दौरान बरनावदा के समीप सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर घायल हो गया।
Published on:
18 Apr 2018 07:12 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
