सवाईमाधोपुर.त्रिनेत्र गणेश मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं बुधवार को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां सुबह से बार बार जाम लगता रहा है। इस दौरान जाम में श्रद्धालु घंटे तक फंसे रहे। जानकारी के अनुसार सुबह से ही गणेश धाम से लेकर त्रिनेत्र गणेश मन्दिर तक जाम के हालत बने रहे। यहां पर बुधवार दोपहर तक जाम बार बार में लगता रहा। यहां सुबह आठ बजे ही गणेश धाम से लेकर सिंहद्वार से आगे तक जाम लग गया। जिसके चलते यहां करीब 2 किलोमीटर लंबी वाहनों की कतारे लग गई। यह जाम यहां करीब एक घंटे तक लगा रहा। जिससे त्रिनेत्र गणेश के दर्शनों के लिए आने वाले और दर्शन कर वापस जाने वाले श्रद्धालु परेशान होते हुए दिखाई दिए। इस दौरान यहां पर वन विभाग के कर्मचारी भी मौजूद नहीं थे। यहां वनकर्मियों के नहीं होने से श्रद्धालुओं में नाराजगी देखी गई। श्रद्धालुओं का कहना था कि अगर वन विभाग की ओर वाहनों को निश्चित अनुपात में प्रवेश दिया जाए तो यहां जाम के हातल नहीं बनेए लेकिन वनकर्मियों की लापरवाही के चलते श्रद्धालुओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
हर बार यही हालात
गौरतलब है कि त्रिनेत्र गणेश मन्दिर मार्ग पर चतुर्थी और बुधवार के दिन अक्सर जाम के हालत बने रहते है। जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पूर्व में वन विभाग की ओर से जाम के चलते गणेश धाम से निजी वाहनों के जाने पर रोक भी लगाई थी, लेकिन बाद में रोक को हटा लिया गया था। जिसकी वजह फिर से यहां आम के हालत बनने लगे है। ऐसे में यदि वन विभाग की ओर से बुधवार के दिन एक बार फिर से निजी चौपहिया वाहनों के प्रवेश को बंद कर दिया जाए तो जाम की समस्या को नियंत्रित किया जा सकता है।
नहीं बना रोप वे
पूर्व में करीब दो साल पहले सरकार की ओर से बजट में रणथम्भौर मेंं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रोपवे बनाने की घोषणा भी की गई थी लेकिन अब तक इस प्रोजेक्ट की डीपीआर तक तैयार नहीं हो सकी है ऐसे में अब तक यह योजना भी धरातल पर नहीं उतर सकी है। इसके चलते भी लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है।