
खण्डार पंचायत समिति मेंं विधायक के द्वारा बाबा साहब की मूूर्ति के अनावरण का विरोध करते हुए जन सेवा समिति के लोग ।
खण्डार. कस्बे में पंचायत समिति में डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण क्षेत्रीय विधायक द्वारा करने पर विवाद खड़ा हो गया। डॉ भीमराव अम्बेडकर जन उत्थान सेवा समिति सरंक्षक स्वामी रामेश्रावनंद ने बताया कि मूर्ति का अनावरण पहले ही किया जा चुका है, लेकिन विधायक अशोक बैरवा ने फिर से इसका अनावरण कर दिया। उनका कहना है कि खण्डित मूर्ति की जगह नवीन मूर्ति लगाई गई, जिसके पुर्नस्थापना होनी थी, लेकिन विधायक ने जल्दबाजी में मूर्ति का अनावरण कर दिया ।
समिति पदाधिकारियों से भी नहीं ली राय : संरक्षक ने बताया कि विधायक व विकास अधिकारी ने मूर्ति अनावरण या पुर्नस्थापना करने के बारे में जनसेवा समिति के पदाधिकारियों से कोई राय नहीं ली। जबकि इस बारे में पूर्व में विकास अधिकारी को सूचित किया जा चुका था।
खण्डेवला ने क्यों नहीं किया मूर्ति का अनावरण
भीम आर्मी जिला प्रभारी सूरज लोदवाल ने बताया कि 19 फरवरी को खण्डेवला में बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण किए ही बिना क्षेत्रीय विधायक प्रतिमा के पास तक नहीं गए और वापस लौट आए। खण्डार पंचायत समिति में खण्डित मूर्ति को दोबारा बदलकर लगवाने में भीम आर्मी व ग्रामीणों का पूरा सहयोग था। वहीं रविवार को भीम आर्मी व ग्रामीणों को मूर्ति का अनावरण करने पर बुलाया नहीं गया।
निंदा की, बहिष्कार की दी चेतावनी
युवा नेता अधिवक्ता बलराम सिंह बड़ोदिया ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक श्रेय लेने के लिए पुर्नस्थापना की जगह अनावरण कर गए । विधायक ने किसी भी व्यक्ति को बिना सूचना के ही अपने चहेतों को बुलाकर मूर्ति का अनावरण कर दिया। जन सेवासमिति व भीम आर्मी विधायक के द्वारा किए गए कृत्य की निन्दा करती है । तथा समाज की एक आम सभा बुलाकर विधायक के द्वारा किए गए कार्य बहिष्कार करेगी।
राय लेकर किया है अनावरण
समिति की राय लेकर ही बाबा साहेब की प्रतिमा का अनावरण किया गया है। कुछ लोग अनावरण से नाराज होकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं। लगाए गए आरोप निराधार है।
अशोक बैरवा, विधायक, खण्डार
Published on:
04 Mar 2019 12:55 pm

बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
