
3 दिन से नहीं आया पानी 7 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा पानी लेने
भाड़ौती। लॉकडाउन के चलते जहां पहले ही जनजीवन अस्त-व्यस्त है, वहीं भीषण गर्मी में ग्रामीण अंचल में भू-जल स्तर नीचे गिरने से पानी की समस्या खड़ी हो गई। कस्बे से 7 किलोमीटर दूर नवीन ग्राम पंचायत चाँदणौली गांव में पिछले काफी लंबे समय से पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। वही ग्रामीणों ने बताया कि जलस्तर के प्रमुख स्राेत सूखने से पानी की समस्या उत्पन्न हो गई।
ग्राम पंचायत चाँदणौली गांव में भीषण गर्मी के चलते पानी को लेकर ग्रामीण परेशानी उठा रहे हैं। गांववासियों का आरोप है कि भाड़ौती रोड रामदेव जी मंदिर के पास वाली बेरवा बस्ती में 3 दिन में एक बार भरी जाती है पानी की टंकी जिस पर सुबह से ही महिलाएं पानी लाने के लिए जुटी रहती है कई बार तो एक दूसरे से झगड़ा भी हो जाता है। इस समस्या के बारे में वहां पर अब तक पंचायत द्वारा पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। गांव की ग्रामीण महिला गुड्डी देवी का कहना है कि कई बार पंचायत में शिकायत की गई, पर काेई सुनवाई नहीं हो पाई।
Published on:
14 Jun 2020 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
