29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टैंकर आते ही दौड़ पड़ती हैं महिलाएं

टैंकर आते ही दौड़ पड़ती हैं महिलाएं भाड़ौती मुख्य बाजार पानी की समस्या

2 min read
Google source verification
पानी के लिए मशक्कत करती महिलाएं।

मुख्य बाजार मोहल्ले में खड़े टैंकर पर पानी के लिए मशक्कत करती महिलाएं।

भाड़ौती. कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में पेयजल की विकट समस्या बनी हुई है। पिछले वर्ष भी क्षेत्र में पर्याप्त रूप से बरसात नहीं हुई थी। इस वर्ष भी अब तक कम बारिश होने से जलस्तर कम है। ऐसे में ग्राम भाडौ़ती गंभीरा तारनपुर आदि ग्राम पंचायतों के लोगों को पेयजल की मारामारी झेलना पड़ रही है। आलम यह है कि आमजन को पानी की बूंद बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है

वही भाडौ़ती ग्राम पंचायत पानी की टंकियों पर देर रात तक पानी की भीड़ लगी रहती है। पानी के टैंकर आते ही लोग पानी के लिए टैंकरों की ओर दौड़ते नजर आते हैं। कस्बे के लोगों ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत प्रशासन एवं पेयजल व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जनता जल योजना पिछले 5 दिनों से ठप पड़ी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 5 दिनों से जनता जल योजना की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसे पंचायत द्वारा आज तक ठीक नहीं करवाया। सरपंच रजनी देवी द्वारा बताया गया है कि कस्बे की मुख्य ढील बांध नहर पर कुछ दिन पूर्व ठेकेदार द्वारा गाड़ी एलएनटी से उतारी गई थी जिसके कारण जनता जल योजना की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है।


युवक की तलाश की मांग ग्रामीणों ने जिला कलक्टर व एएसपी को सौंपा ज्ञापन
सवाईमाधोपुर. कुस्तला से गत दिनों गुमशुदा हुए युवक की तलाश की मांग को लेकर कुस्तला के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को जिला कलक्टर पीसी पवन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास स्वामी को ज्ञापन सौंपा। जौला, कुस्तला सहित अन्य सरपंचों व ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि 13 जुलाई को कुस्तला निवासी हंसराज (20) पुत्र रामकरण माली घर से बाइक से सवाईमाधोपुर बजरिया का नाम लेकर गया था। बाद में उसकी बाइक व हेलमेट टोंक शिवपुरी हाइवे स्थित चम्बल नदी के पाली ब्रिज पर मिली थी।

जबकि हंसराज का कोई पता नहीं है। इस पर ग्रामीणों ने एसपी को इस बारे में अवगत कराया था। पुलिस की ओर से युवक की चम्बल में नाव व गोताखोरों से तलाश नहीं की जा रही है। इससे लोगों में खण्डार थानाधिकारी व बहरावण्डा खुर्द चौकी प्रभारी के प्रति रोष है। उन्होंने पुलिस से युवक की चम्बल नदी में तलाश कराने की मांग की है। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश जैन, जोला सरपंच गुलबाई, किसान संघ के सवाईमाधोपुर तहसील अध्यक्ष घनश्याम मीणा, बौंली के कांजी मीणा आदि मौजूद थे।

Story Loader