
ज्यादा कॉफी पीना सेहत के लिए लाभदायक, नए शोध में किया गया दावा
अध्ययन (reasearch ) के अनुसार जो लोग एक दिन में 25 कप तक कॉफी पीते थे, उनके लिए कई तरह के खतरे की बात की जाती थीं। कहा जाता था कि इसका धमनियों पर बुरा असर पड़ता है। इससे धमनियां सिकुड़ती हैं। लेकिन हालिया शोध में दावा किया गया है कि ऐसा कुछ नहीं है, बल्कि यह धमनियों के लिए भी लाभदायक है।
अध्ययन के अनुसार- धमनियां हमारे हृदय से ऑक्सीजन (oxygen ) और पोषक तत्वों से मिले रक्त को हमारे पूरे शरीर तक पहुंचाने का काम करती हैं। अगर धमनियों का लचीलापन खत्म हो जाए तो ये सख्त हो जाती हैं। इससे हृदय पर जोर पड़ता है। इससे दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है।
ब्रिटेन( Britain ) की क्वीन मैरी लंदन यूनिवर्सिटी (university ) के अनुसंधानकर्ताओं ने इस अध्ययन में 8,000 लोगों को शामिल किया। पहले किए गए शोधों में कहा गया था कि कॉफी पीने से धमनियां सख्त हो जाती हैं। हालिया शोध ने इस बात को खारिज कर दिया। नए शोध में दावा किया गया कि कॉफी पीने से हृदयाघात का खतरा कम होता है।
शोधकर्ताओं के अनुसार- कॉफी पीने से धमनियों की सख्ती से जोड़ने वाले पहले के अध्ययन गलत थे और प्रतिभागियों की कम संख्या होने की वजह से इनको सर्वमान्य नहीं माना जा सकता।
अध्ययन के लिए कॉफी की खपत को तीन श्रेणियों में बांटा गया था। पहली- जो एक दिन में एक कप से कम कॉफी पीते हैं, दूसरी- जो प्रतिदिन एक से तीन कप और तीसरी- जो तीन कप से ज्यादा कॉफी पीते हैं।
एक दिन में 25 कप से ज्यादा कॉफी पीने वाले लोगों को अध्ययन से बाहर रखा गया। लेकिन इस उच्च सीमा तक कॉफी पीने वाले लोगों की तुलना जब एक कप से कम कॉफी पीने वालों से की गई, तो उनकी धमनियों में सख्ती बढ़ जाने जैसा कुछ नहीं देखा गया।
Updated on:
10 Jun 2019 01:03 pm
Published on:
10 Jun 2019 12:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविज्ञान और टेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
