5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नर्स ‘ग्रेस’ का जवाब है हर्षिनी का फेसबकु मैसेंजर वाला ‘चैटबॉट’

चर्चा क्यों: सेलिब्रिटी ह्यूमनॉॅइड रोबोट सोफिया की निर्माता हांगकांग स्थित हैन्सन रोबोटिक्स ने हाल ही 'ग्रेस' नाम की नर्स रोबोट बनाई है। यह महामारी से जूझ रहे रोगी का अकेलापन दूर करेगी। कुछ ऐसा ही हर्षिनी का बनाया चेटबॉट भी करता है। उनका चैटबोट फेसबुक मैसेंजर ऐप पर मानसिक स्वास्थ्यसंबंधी परेशानियों को दूर करने में मदद करता है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

Jun 14, 2021

नर्स 'ग्रेस' का जवाब है हर्षिनी का फेसबकु मैसेंजर वाला 'चैटबॉट'

नर्स 'ग्रेस' का जवाब है हर्षिनी का फेसबकु मैसेंजर वाला 'चैटबॉट',नर्स 'ग्रेस' का जवाब है हर्षिनी का फेसबकु मैसेंजर वाला 'चैटबॉट',नर्स 'ग्रेस' का जवाब है हर्षिनी का फेसबकु मैसेंजर वाला 'चैटबॉट'

चेन्नई निवासी हर्षिनी राजी ने महामारी में डिप्रेशन और मानसिक स्वास्थ्य के मोर्चे पर जूझ रहे लोगों के लिए एक खास चैटबोट बनाया है। 27 वर्षीय हर्षिनी ने फेसबुक मैसेंजर पर 'मेंटल वैलनेस' नाम से फ्री-फॉर-ऑल चैटबॉट विकसित किया है। यह चैटबोट लोगों का तनाव कम कर दिमाग को शांत करने में मदद करता है। साथ ही यूजर को लोगों के प्रति आभार जताने और ध्यान का अभ्यास करने में भी गाइड करता है। हर्षिनी ने लोगों की मदद करने के लिए इसे एक साइड प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया था।

खुद के अनुभव से मिली प्रेरणा
हर्षिनी ने इस पर तब काम करना शुरू किया था जब वह खुद मानसिक स्वास्थ्य के स्तर पर संघर्ष कर रही थीं। तब उन्होंने अपने जैसे अन्य लोगों के बारे में सोचा और इसे बनाने में जुट गईं। ताकि सभी को बेहतर महसूस हो सके। शुरू में हर्षिनी ने ऐप बनाने की सोची थी लेकिन ऐप्स की सफलता को लेकर वे आश्वस्त नहीं थीं, इसलिए उन्होंने फेसबुक मैसेंजर के लिए एक चैटबॉट बनाया क्योंकि यह लोगों के साथ जुडऩे में आसान है। फेसबुक मैसेंजर ऐप पर मानसिक स्वास्थ्य की तलाश कर रहे लोग पिंक लोगो पर टैप कर बॉट से बातें कर सकते हैं। हर्षिनी ने इस चैटबॉट को मनोचिकित्सकों और मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सकों के साथ मिलकर बनाया है। पेशे से ग्राफिक डिजाइनर, हर्षिनी अन्ना विश्वविद्यालय में पीएचडी की छात्रा हैं और वर्तमान में चैटबॉट के लिए अन्य भाषाओं पर काम कर रही हैं। अभी हर्षिनी एक ऐसे चैटबॉट पर भी काम कर रही हैं जो वैक्सीन स्लॉट बुक करने में मदद करेगा और यूजर्स को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करता है।

कैसे काम करता है चैटबॉट
चैटबॉट निर्देशित गतिविधियाँ प्रदान करता है जो सकारात्मक पुष्टि, ध्यान और व्यायाम को बढ़ावा देती हैं। बॉट लोगों को बागवानी, इम्युनिटी बूस्टिंग ड्रिंक्स आदि के बारे में सुझाव देता है, जिसे वे प्रतिदिन आजमा सकते हैं और बेहतर महसूस करने में मदद कर सकते हैं। बॉट तीन पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करता है-ध्यान, सकारात्मक पुष्टि और शारीरिक व्यायाम। यदि कोई उपयोगकर्ता ध्यान का चयन करता है तो बॉट पांच मिनट की ऑडियो क्लिप साझा करता है, जो उन्हें ध्यान करने के लिए गाइड करेगा।