6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2030 तक हकीकत बन जाएगा फ्लाइंग कार का सपना

शानदार होगा सफर: हुंडई करने जा रही है बड़ा इन्वेस्टमेंट, अन्य कई कंपनियां भी कतार में, भारत में अभी लगेगा समय

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jul 05, 2021

flying_taxi.jpg

नई दिल्ली। उड़ने वाली कारों की कल्पना हर गुजरते साल के साथ हकीकत के करीब होती जा रही है। कई कंपनियां इस तकनीक पर काम कर रही हैं और फ्लाइंड टेस्ट लेने के लिए प्रोटोटाइप भी बनाए गए हैं।

समय के साथ और अधिक प्रोग्रेस के साथ उड़ने वाली कारें जल्दी ही दुनियाभर के शहरों में चालू हो जाएंगी। हुंडई यूरोपीय ऑपरेशंस के सीईओ माइकल कॉल को पूरा भरोसा है कि इस दशक के अंत तक उड़ने वाली कारें वास्तविकता बन जाएंगी। उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि यह वास्तव में प्रोटोटाइप स्मार्ट मोबिलिटी सॉल्यूशन पेश करने के फ्यूचर सॉल्यूशन का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें : फिलिपीन्स सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 17 की मौत, 40 को बचाया गया

इलेक्ट्रिक बैटरी से चलेंगी फ्लाइंग टैक्सी
हुंडई ने अर्बन एयर मोबिलिटी में महत्वपूर्ण निवेश किया है। दक्षिण कोरियाई कार निर्माता फ्लाइंग टैक्सी डवलप कर रहा है, जो इलेक्ट्रिक बैटरी से संचालित होती है और अत्यधिक भीड़ भाड़ वाले शहरी केन्द्रों (अर्बन सेंटर्स) से हवाई अड्डों तक 6 लोगों को ले जा सकती है। कॉल का मानना है कि उड़ने वाली कारें शहरों में भीड़-भाड़ को कम करने के साथ ही कार्बन उत्सर्जन को कम करने में भी मदद करेंगी।

यह भी पढ़ें : अमेजन के सीईओ पद से सोमवार को इस्तीफा देंगे जेफ बेजोस, नई पारी की करेंगे शुरूआत

कंपनी करेगी 150 करोड़ का इन्वेस्टमेंट
ऑटोमेकर हुंडई ने पहले ही साल 2025 तक अर्बन मोबिलिटी में लगभग 150 करोड़ रुपए का निवेश करने का वादा किया है। यहां तक कि नासा के पूर्व इंजीनियर जयवोन शिन के नेतृत्व में एक समर्पित अर्बन एयर मोबिलिटी डिवीजन भी बना ली गई है। हुंडई ने जनवरी, 2020 में लॉस वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में अपनी पहली फ्लाइंग कार कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन किया था। एस-ए1 इलेक्ट्रिक प्लेन को राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म उबर के साथ साझेदारी में बनाया गया था।

बिना रनवे का एयरपोर्ट भी बनाएगी कंपनी
हुंडई बिना रनवे के यूके के पहले हवाई अड्डे को डवलप कर रही है, जो ऐसे विमानों के लिए डिजाइन किया गया है, जो इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक-ऑफ करेंगे।