20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवाचार : ई-लाइब्रेरी की बढ़ रही लोकप्रियता

ई-लाइब्रेरी की सेवाएं कंप्यूटर या स्मार्टफोन के माध्यम से उपयोगकर्ता की पहुंच पुस्तकालय की ई-पुस्तकों तक सुनिश्चित करती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
नवाचार : ई-लाइब्रेरी की बढ़ रही लोकप्रियता

नवाचार : ई-लाइब्रेरी की बढ़ रही लोकप्रियता

महामारी के बीच जापान में सार्वजनिक पुस्तकालय ई-लाइब्रेरी में तब्दील हो गए। ई-लाइब्रेरी की सेवाएं कंप्यूटर या स्मार्टफोन के माध्यम से उपयोगकर्ता की पहुंच पुस्तकालय की ई-पुस्तकों तक सुनिश्चित करती हैं। साथ ही लोगों में पढऩे की आदत बनाए रखने में मदद कर रही हैं, जो पुस्तकालय जाने में असमर्थ हैं। अप्रेल 2021 तक, स्थानीय सरकारों ने 205 स्थानों पर ई-लाइब्रेरी की सुविधा दी। एक वर्ष पहले के मुकाबले यह दोगुना से अधिक है। ई-लाइब्रेरी स्थानीय समुदायों में भी जड़ें जमा रही हैं। कई स्थानीय सरकारों को ऐसी सेवाएं प्रदान करने वाली टीआरसी लाइब्रेरी सर्विस इंक. के पास जापानी भाषा में लिखी लगभग 87,000 ई-पुस्तकों का संग्रह है। एसोसिएशन फॉर ई-पब्लिशिंग बिजनेस सॉल्यूशन के अनुसार वित्तीय वर्ष 2020 में कुल 111 स्थानीय सरकारों ने ई-लाइब्रेरी की सेवाओं को अपनाया।

एसोसिएशन के एक अधिकारी का कहना है कि महामारी के चलते जब पहली बार इमरजेंसी घोषित की गई, कई लाइब्रेरी बंद कर दी गईं। इस योजना की लोकप्रियता के मूल में यही है कि लोग घर या अन्य कहीं भी ई-पुस्तकें पढ़ सकते हैं। अब अधिक से अधिक ई-पुस्तकें पढऩे को दी जा रही हैं। टोक्यो में चियोडा वार्ड ऑफिस द्वारा संचालित चियोडा वेब लाइब्रेरी किराए पर किताबें देने के मामले में देश में सबसे आगे है। पिछले वर्ष अप्रेल-मई में जब इमरजेंसी के कारण लाइब्रेरी अस्थाई तौर पर बंद की गई थी तब 4,625 किताबें दी गईं। इसके पहले के वर्ष में यह संख्या लगभग एक हजार ही थी। सेंशु विश्वविद्यालय के प्रोफेसर यशियो उमूरा कहते हैं कि इससे पुस्तकालयों के मूल उद्देश्य पूरे होंगे।