भारतीय ने बनाया सोशल मीडिया पर टॉन्ट को पहचान लेने वाला एआइ डिटेक्टर
जयपुरPublished: Jun 08, 2021 03:28:51 pm
अमरीका की सेंट्रल फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में भारतीय मूल की कंप्यूटर विज्ञान की पीएचडी शोधार्थी रम्या अकुला और उनकी टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित 'व्यंग्य' (Sarcasm) डिटेक्टर' विकसित किया है। यह लाई डिटेक्टर की तरह यह टूल भी सोलश मीडिया पर किसी को परेशान या प्रताडि़त करने के लिए किए गए व्यंग्य और तानों को तुरंत पहचान लेने में सक्षम है।


भारतीय ने बनाया सोशल मीडिया पर टॉन्ट को पहचान लेने वाला एआइ डिटेक्टर
तानों-व्यंग्य को पहचानना मुश्किल
सोशल मीडिया पर व्यक्त की गई भावनाओं में विश्लेषण की सटीकता न होने के कारण अक्सर बुलीइंग करने वाले कानून के हाथों से बच निकलते हैं। क्योंकि, तानों को पहचाने के लिए मुखर स्वर और चेहरे के हावभाव पर अधिक निर्भर रहना पड़ता है। लेकिन 300 शब्दों की किसी पोस्ट में छिपे व्यंग्य या तानों को आसानी से पकड़ा नहीं जा सकता।