16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना पैसा खर्च किए बढ़ाएं कंप्यूटर की स्पीड 

कंप्यूटर या लैपटॉप यूज करने वाले लोगों को समय समय पर कम स्पीड की समस्या से दो चार होना पड़ता है और पैसे की चिंता सताने लगती है। लेकिन अब आप बिना पैसा खर्च किए कंप्यूटा की स्पीड बढ़ा सकते हैं। 

2 min read
Google source verification

image

Dhirendra Kumar Mishra

Jul 30, 2017

make your computer more speedy, without extra expe

make your computer more speedy, without extra expense

कई बार कंप्यूटर काम करते करते-करते अचानक स्लो चलने लगता है। आपका पीसी हैंग हो जाता है। आपका मन करता है कि कंप्यूटर को फॉर्मेट ककराए बगैर उसकी स्पीड थोड़ी बढ़ जाए तो ऐसा आप कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ टिप्स पर अमल करना होगा ।



सिस्टम रिसोर्सेज
सिस्टम रिसोर्सेज को मेमोरी और प्रोसेसर द्वारा परिभाषित किया जाता है। जब आप अपने कंप्यूटर में एक प्रोग्राम लोड करते हैं तो कई प्रोग्राम कंप्यूटर पर अपने आप डाउनलोड हो जाते है जो सिस्टम को स्लो कर देते है। इसलिए जरूरी है कि ऐसा करने से पहले आप अपने सिस्टम से उन प्रोग्राम को डिलीट करें जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते। इन्हें अनइंस्टॉल कर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले कंप्यूटर के स्टार्ट मेन्यु में जाएं और सर्च में रन कमांड ऑप्शन को खोंजे। अब रन कमांड ऑप्शन को सिलेक्ट करें। अब एक विंडो ओपन होगा जिसमें एमएसकॉनफिग लिखें और एंटर बटन दबाएं। अब स्टार्ट अप टैब पर क्लिक करें और जिन प्रोग्राम्स का इस्तेमाल आप नहीं करते उन्हें लिस्ट से डिलीट कर दें।



हार्ड ड्राइव
सिस्टम का हार्ड ड्राइव में आपका सारा डाटा सुरक्षित रहता है। इसलिए यह सुनिश्चित कर लें कि यह सही से काम कर रहा है या नहीं। कंप्यूटर के इस हार्ड डिस्क में सभी जरूरी सॉफ्टवेयर्स सेव रहते हैं जिनके बिना आपका सिस्टम काम नहीं कर सकता। कोशिश करें कि इस ड्राइव में ज्यादा डाटा सेव न करें। इनमें से जो कम इस्तेमाल करने वाली प्रोगाम या सॉफ्टवेयर हैं उन्हें कहीं और सेव कर लें। इसके साथ ही अपना कोई भी पर्सनल डाटा सी ड्राइव में न रखें।


इवेयर और मैलवेयर से बचें
स्पाइवेयर और मैलवेयर और एडवेयर केवल आपके डाटा और गोपनीयता को खतरे में ही नहीं डालतें, बल्कि उन मूल्यवान सिस्टम रिसोर्सेज को भी चुरा सकते हैं जो आपके कंप्यूटर की जरूरत हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके कंप्यूटर की स्पीड अच्छी रहें तो इसके लिए हमेशा रजिस्टर्ड एंटीवायरस का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही हर हफ्ते या महीने में एक बार कंप्यूटर का फुल स्कैन जरूर करें।