scriptकभी सोचा है की बातचीत के दौरान तुरंत जवाब कैसे देते हैं हम? | Mechanisms of real-time speech interpretation in human brain revealed | Patrika News
विज्ञान और टेक्नोलॉजी

कभी सोचा है की बातचीत के दौरान तुरंत जवाब कैसे देते हैं हम?

10,000 करोड़ से ज्यादा न्यूरॉन्स हैं इंसानी दिमाग में विभिन्न वैज्ञानिक परीक्षणों के अनुसार।

जयपुरSep 20, 2020 / 01:48 pm

Mohmad Imran

कभी सोचा है की बातचीत के दौरान तुरंत जवाब कैसे देते हैं हम?

कभी सोचा है की बातचीत के दौरान तुरंत जवाब कैसे देते हैं हम?

वैज्ञानिक यह जानने के बिल्कुल करीब आ गए हैं कि हम बातचीत के दौरान तेजी से बोली जाने वाली भाषा को कैसे समझ लेते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि इसमें हमारी मदद मस्तिष्क में न्यूरॉन कम्प्यूटेशन (गणनाओं ) का एक जटिल समूह करता है। कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने ‘नॉवेल कम्प्यूटेशनल मॉडल’ विकसित किया है जिसकी सहायता से शोधकर्ताओं ने शब्दों के अर्थ को सीधे वॉलंटीयर्स के दिमाग में रियल-टाइम दिमागी गतिविधि के साथ परीक्षण किया।
कभी सोचा है की बातचीत के दौरान तुरंत जवाब कैसे देते हैं हम?
कैंब्रिज विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर स्पीच, भाषा और मस्तिष्क विभाग के निदेशक और शोध की प्रमुख लेखक लॉरेन टाइलर का कहना है कि शब्दों को उनके संदर्भ में रखने की हमारी क्षमता उनके आसपास के अन्य शब्दों के आधार पर तय होती है। किसी भी भाषा को समझकर उसके अनुसार प्रतिक्रिया करने की दिमाग की इस विशेषता को ‘सिमैंटिक कम्पोजिशन’ कहते हैं। इस प्रक्रिया में हमारा दिमाग सुने गए शब्दों और उनके अर्थों को एक वाक्य में जोड़ता है ताकि पहले से दिमाग के मेमोरी बॉक्स में संचित शब्दों के साथ उनकी तुलना कर प्रतिक्रिया कर सके। यह सब मिली सेकंड्स से भी कम समय में होता है। जैसे ही हम कोई शब्द सुनते हैं तो ‘सिमैंटिक कम्पोजिशन’ मस्तिष्क को विवश करता है कि वह इस वाक्य के अगले शब्द की व्याख्या करे।
कभी सोचा है की बातचीत के दौरान तुरंत जवाब कैसे देते हैं हम?

Home / Science & Technology / कभी सोचा है की बातचीत के दौरान तुरंत जवाब कैसे देते हैं हम?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो