-एलियन्स और यूएफओ पर एक वर्ष अध्ययन के बाद पेश की बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट, नासा के वैज्ञानिक बिल नेल्सन ने कहा, उनका मानना है कि ब्रह्मांड में पृथ्वी के अलावा भी जीवन है।
वाशिंगटन. अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक वर्ष तक अध्ययन के बाद गुरुवार को एलियन्स पर आधारित बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट जारी कर दी। 33 पेज की रिपोर्ट में यूएफओ (अन-आईडेंटिफाई फ्लाइंग ऑब्जेक्ट) को हमारे ग्रह के सबसे बड़े रहस्यों में एक बताया है। रिपोर्ट जारी करते हुए नासा के वैज्ञानिक बिल नेल्सन ने कहा, उनका मानना है कि ब्रह्मांड में पृथ्वी के अलावा भी जीवन है। उन्होंने कहा, यूएफओ के अध्ययन के लिए नई वैज्ञानिक तकनीकों और एडवांस्ड सैटेलाइट्स की आवश्यकता होगी। नासा ने यह भी कहा कि वह यूएफओ पर रिसर्च के लिए नए निदेशक की घोषणा करेंगे। गौरतलब है कि मैक्सिको की संसद में एलियन्स के कथित कंकाल दिखाए जाने के कुछ घंटों बाद ही ये रिपोर्ट आई है। इसमें दावा किया गया था कि एलियन्स के ये कंकाल करीब एक हजार वर्ष पुराने हैं।
अमरीकी नौसेना के पायलटों ने देखे थे रहस्यमय एयरक्राफ्ट (US Navy pilots saw mysterious aircraft)
रिपोर्ट में नासा ने बताया कि मौजूदा सैटेलाइट्स में स्पेटियल रेजोल्यूशन की कमी होती है, जिसके चलते यूएफओ पर नजर नहीं रखी जा सकती। पेंटागन ने पूर्व में एक वीडियो जारी किया था, जिसमें अमरीकी नौसेना के पायलटों ने रहस्यमय एयरक्राफ्ट देखे थे। इनकी गति मौजूदा एविएशन तकनीक से ज्यादा थी, साथ ही एयरक्राफ्ट की बनावट भी रहस्यमयी थी। इसमें ये पता नहीं लग पाया कि इन्हें कहां से कंट्रोल किया जा रहा था।
नासा के मिशन एलियन्स का पता लगाएंगे
नासा ने कहा कि इस बिंदु पर ये निष्कर्ष निकालने का कोई कारण नहीं है कि मौजूदा अज्ञात हवाई घटना (यूएपी) रिपोर्ट का कोई अलौकिक स्रोत है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आने वाले या मौजूदा नासा मिशन ग्रहों के वायुमंडल में, ग्रहों की सतहों पर, या अंतरिक्ष में एलियंस तकनीक के बारे में पता लगाने की कोशिश करेंगे।