21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब व्हाट्सएप पर शेयर कर सकेंगे कोई भी फाइल

इससे पहले, उपयोगकर्ता केवल पीडीएफ फाइल प्रारूपों को ही साझा कर सकते थे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Jul 15, 2017

WhatsApp

WhatsApp

सैन फ्रांसिस्को। व्हाट्सएप ने फाइल साझा करने से संबंधित फीचर को उन्नत किया है, जिससे उपयोगकर्ता किसी तरह के डॉक्यूमेंट अटैचमेंट को साझा कर सकते हैं। इससे पहले, उपयोगकर्ता केवल पीडीएफ फाइल प्रारूपों को ही साझा कर सकते थे।

एनगैजेट की गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, उपयोगकर्ता अब 100 एमबी तक की फाइलों को साझा कर सकते हैं, लेकिन इस तरह की अफवाह है कि आईफोन इस्तेमाल करने वाले उपयोगकर्ता इससे भी बड़ी फाइल साझा कर सकते हैं। फेसबुक के मालिकाना हक वाले व्हाट्सएप ने उपयोगकर्ताओं के लिए उनकी सभी तस्वीरों व वीडियो को कैमरा एप में स्वाइप करके देखने की सुविधा भी जोड़ी गई है।

व्हाट्सएप के बारे में एक और आम शिकायत थी कि यह तस्वीरों को कम्प्रेस कर देता है, जिसे कंपनी ने दूर करने का फैसला किया है और यह असली तस्वीर की गुणवत्ता के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करेगा। इसके अलावा, उपयोगकर्ता को टेक्स्ट को बोल्ड, इटालिक करने के लिए उन पर टैप कर उन्हें बस दबाए रखने की जरूरत होगी। नया अपडेट एंड्रॉयड तथा एप्पल, दोनों के ही उपयोगकर्ताओं के लिए जारी किया गया है।