14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चैटजीपीटी बनाने वाली ओपनएआइ का नया सॉफ्टवेयर ‘सोरा’ टेक्स्ट से वीडियो बनाएगा

सोरा कई पात्रों, गति और विषय की थीम को ध्यान में रखते हुए जटिल विजुअल भी बना सकता है। सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व वाली ओपनएआइ ने कहा है कि नया टूल न केवल यह समझता है कि यूजर ने तत्काल क्या मांगा है, बल्कि यह भी समझता है कि भौतिक जगत में वे चीजें कैसे मौजूद हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
चैटजीपीटी बनाने वाली ओपनएआइ का नया सॉफ्टवेयर ‘सोरा’ टेक्स्ट से वीडियो बनाएगा

सोरा एक ही जनरेट किए गए वीडियो के भीतर कई शॉट बना सकता है।

वाशिंगटन. चैटजीपीटी निर्माता ओपनएआइ सोरा नामक सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है, जो टेक्स्ट के आधार पर एक मिनट तक के वीडियो बना सकता है। कंपनी का कहना है कि टेक्स्ट टू वीडियो मॉडल सोरा टेक्स्ट के साथ फोटो को लेकर उसका वीडियो तैयार कर सकता है। सोरा यूजर के संकेतों के आधार पर दृश्य बेहतर विजुअल क्वालिटी के एक मिनट तक के वीडियो बना सकता है। इतना ही नहीं सोरा कई पात्रों, गति और विषय की थीम को ध्यान में रखते हुए जटिल विजुअल भी बना सकता है। सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व वाली ओपनएआइ ने कहा है कि नया टूल न केवल यह समझता है कि यूजर ने तत्काल क्या मांगा है, बल्कि यह भी समझता है कि भौतिक जगत में वे चीजें कैसे मौजूद हैं। दावा है कि सोरा को भाषा की गहरी समझ है, जो उसे संकेतों की सटीक व्याख्या और जीवंत भावनाओं को व्यक्त करने वाले विजुअल बनाने में सक्षम बनाती है। सोरा एक ही जनरेट किए गए वीडियो के भीतर कई शॉट बना सकता है। ओपनएआइ ने ऐसे कुछ वीडियो एक्स पर शेयर भी किए हैं। ओपनएआई ने एक्स पर कुछ संकेतों के परिणाम भी पोस्ट किए। इनमें एक एनिमेटेड दृश्य का एक छोटा वीडियो शामिल था जिसमें पिघलती लाल मोमबत्ती के पास घुटने टेकते हुए एक छोटे शराबी राक्षस का क्लोज-अप दिखाया गया था।