
जमीन के नीचे दबा मिला हीरे का पहाड़, जानिए कौन ला सकता है बाहर
नई दिल्ली: जिस हीरे के लिए धरती पर मारामारी होती है, उससे हजार गुना हीरा धरती के नीचे दबा पड़ा है लेकिन कोई उसे बाहर नहीं ला सकता। जी हां वैज्ञानिकों ने धरती के नीचे हीरे के अपार भंडार को खोज निकाला है। ये हीरे का भंडार इतना ज्यादा है कि अभी तक धरती पर जितना हीरा है उससे करीब हजार गुणा ज्यादा होगा।
दरअसल वैज्ञानिक सेसेमिक तकनीक के जरिए ये पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि धरती से ध्वनि की तरंगे नीचे कैसे गुजरती है। इसी दौरान हीरे के इस अपार भंडार की जानकारी मिली। कहा जा रहा है कि हीरे का ये भंडार धरती की सतह से 190 मील नीचे है। यानी हीरा धरती से करीब 250 किलोमीटर नीचे हैं, जिसे खोदा तक नहीं जा सकता क्योंकि धरती पर इतना नीचे कोई नहीं पहुंच सकता।
मैसाच्युसट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी की तरफ से शोध कर रहे वैज्ञानिकों ने कहा कि दरअसल धरती के इतना नीचे जाना किसी इंसान के लिए फिलहाल संभव नहीं है और इसी कारण हीरे का ये भंडार धरती पर लाया नहीं जा सकता।
आपको बता दें कि हीरे कार्बन से बनते हैं। धरती की गहराई में तेज दबाव और अत्याधिक तापमान में हीरे बनते हैं। बिलकुल ठीक सोने की तरह यह सतह के पास तभी आते हैं जब ज्वालामुखी फटे, जो दुर्लभ होता है। इस तरह के ज्वालामुखी विस्फोट लाखों-करोड़ों सालों में एक बार होते हैं।
खुद सोचिए धरती पर मौजूद हीरे से हजार गुणा ज्यादा जब धरती के नीचे पड़ा है तो उसकी कीमत क्या होगा और क्या कभी वैज्ञानिक धरती में दबे इस बेशकीमती भंडार को धरती पर लाने के प्रयासों में सफल होंगे। अगर ऐसा होता है तो यह बहुत बड़ी बात मानी जाएगी क्योंकि इसके बाद धरती में दबे बेशकीमती खनिज और धातुओं को भी धरती पर लाया जा सकेगा।
Published on:
25 Jul 2018 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allविज्ञान और टेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
