वैज्ञानिकों ने वेस्ट प्लास्टिक के कचरे से एेसा ईंधन बनाने जा रहे हैं जिसका उपयोग विमान समेत विभिन्न संसाधनों में किया जाएगा। इससे प्लास्टिक के वेस्ट से निपटने में भी सहायता मिलेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार- इस कचरे को कार्बन में उच्च ताप पर पिघलाकर ईंधन में परिवर्तित किया जाएगा।