21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैज्ञानिकों का दावा: अब विलुप्त नहीं होंगे स्तनपायी जीव

विलुप्त होने वाले जीवों का रहेगा अस्तिव अध्ययन में किया वैज्ञानिकों ने दावा  

less than 1 minute read
Google source verification

image

Deepika Sharma

May 28, 2019

 fish

वैज्ञानिकों का दावा: अब विलुप्त नहीं होंगे स्तनपायी जीव

नई दिल्ली। वैज्ञानिकों ने अध्ययन ( research ) में यह दावा किया है कि अगले 100 साल में छोटे स्तनपायी जीव खत्म नहीं होंगे। शोध अनुसार- जो जीव अधिक प्रजनन की क्षमता रखते हैं उन जीवों का अस्तिव अगली सदी में भी रहेगा।

नेचर कम्युनिकेशन्स पत्रिका में छपी अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार- ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ( university ) ऑफ साउथैंपटन के अनुसंधानकर्ताओं ने बताया कि अगली सदी में दुनियाभर में मौजूद छोटे पक्षियों और स्तनधारियों के भविष्य का आकलन किया ।

वे जीव जो अनेक प्रकार के पर्यावास बनाते हैं, इनमें चूहे जैसे दिखने वाले ड्वार्फ गर्बिल भी शामिल हैं और वे जीव जो कुतरकर खाते हैं, जिनमें सफेद धारियों वाली छोटी गोरैया, चिड़िया आती है, का अस्तित्व खत्म नहीं होगा।

कौन होते है स्तनपायी जीव

बता दें कि स्तनपायी जीवों में कई तरह के जीव आते हैं लेकिन स्तनपायी जीव वे होते हैं जो जन्म लेने पर अपनी मां का दूध पीते हैं और जिनके शरीर पर बाल पाये जाते हैं वह स्तनझारी जीव कहलाते हैं। जैसे व्हेल मछली, चमगादड़, कंगारु, जेब्रा, दरियाई घोड़ा, आदि