22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस ऐप से बनाएं अपने मोबाइल कैमरा को डेस्कटॉप का वेबकैम

क्यों खास: महामारी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नियमित जीवनशैली का हिस्सा हैं। लेकिन डेस्कटॉप पर इन-बिल्ट कैमरा न होने से अक्सर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लैपटॉप या मोबाइल से करनी पड़ती है। इस समस्या का समाधान है 'ड्राइडकैम'। यह किसी भी एन्ड्राएड समार्टफोन के कैमरे को डेस्कटॉप के वेबकैम की तरह उपयोग करने की सुविधा देता है। यानी अगर आपके पास लैपटॉप नहीं है तो भी आप अपने डेस्कटॉप से वीडियो कॉन्फ्रेंस जारी रख सकते हैं, वह भी अपने मोबाइल को इंगेज किए बिना।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

Jun 21, 2021

इस ऐप से बनाएं अपने मोबाइल कैमरा को डेस्कटॉप का वेबकैम

इस ऐप से बनाएं अपने मोबाइल कैमरा को डेस्कटॉप का वेबकैम

वर्क फ्रॉम होम (work from home) के दौरान बहुत से लोगों को पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) का अनुभव हुआ। इसमें लैपटॉप या स्मार्टफोन की मदद से ज़ूम (zoom app), गूगल मीट (google meet), स्काइपी (skype) और हैंगआउट्स (hangouts) जैसे टूल का उपयोग करते हैं। लेकिन डेस्कटॉप पर इन वीडियो कॉलिंग ऐप्स का उपयोग कैसे करें अगर लैपटॉप खराब हो जाए? क्योंकि लैपटॉप की तरह आमतौर पर डेस्कटॉप बिल्ट-इन वेबकैम (in built camera) के साथ नहीं आते हैं। लेकिन 'ड्राइडकैम' टूल के साथ आप ऐसा कर सकते हैं। आइए आसान तरीके से समझें यह कैसे काम करेगा।

-सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से ड्रॉइडकैम ऐप और उसका क्लाइंट इंस्टॉलर डाउनलोड करें।
-अब इन्हें स्मार्टफोन और डेस्कटॉप दोनों पर इंस्टॉल कर लीजिए।
-अब यूएसबी केबल से अपने एंड्रॉइड फोन को कम्प्यूटर से कनेक्ट करें। फोन पर डवलपर्स ऑप्शंस को इनेबल करें। फिर यूएसबी डिबगिंग मोड इनेबल करें।
-इसके बाद फोन पर ड्रॉइडकैम ऐप खोलें और सेटिंग में अपनी जरुरत के अनुसार रीयर या फ्रंट कैमरा चुनें। यह ऐप डेस्कटॉप और स्मार्टफोन को एक ही वाई-फाई पर कनेक्ट करता है।

-अब कम्प्यूटर पर ड्रॉइडकैम क्लाइंट ऐप खोलें और इसके यूजर इंटरफेस में टॉप लेफ्ट आइकन से दूसरा विकल्प यूएसबी चुनें। अगर फोन ऑडियो का उपयोग करना चाहते हैं तो उसे भी चुनें।
-इसके बाद स्टार्ट पर टैप करते ही एक सीएमडी विंडो खुल जाएगी।
-इसके कुछ सेकंड बाद आपका स्मार्टफोन का कैमरा डेस्कटॉप पर खुल जाएगा।