13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गूगल ने भारत में सर्च अनुभव बेहतर बनाने को नया एप उतारा

गूगल ने पिछले महीने अपने सर्च इंजन का नवीनतम अपडेट जारी किया था, जो भारतीय यूसर्ज को शहर में अपने पसंदीदा आयोजन की जानकारी प्राप्त करने और उसे बढ़ावा

2 min read
Google source verification
Search Engine Google

Search Engine Google

नई दिल्ली। भारत के अपने यूजर्स के 'सर्च' अनुभव को बेहतर बनाने के लिए गूगल ने गुरुवार को अपने 'सर्च' एप का नवीनतम अपडेट लांच किया है। गूगल ने एक बयान में कहा कि यह अपडेट अंग्रेजी में उपलब्ध है, जो यूजर्स को क्रिकेट स्कोर्स और आंकड़े, मौसम, नजदीकी रेस्तरां, एटीएम, किराना स्टोर जैसी जानकारियां आसानी से मुहैया कराता है। ये सभी शार्टकट्स टैप करने से सामने आते हैं, जो एंड्रायड के गूगल एप के सर्च बार के ठीक नीचे मिलेगा।

इस अपडेट से 'टिक-टैक-टो', 'रॉल ए डायस', 'सॉलिटायर' और 'फिडेट स्पिनर' जैसे गेम का क्विक एक्सेस मुहैया कराता है। गूगल ने पिछले महीने अपने सर्च इंजन का नवीनतम अपडेट जारी किया था, जो भारतीय यूसर्ज को शहर में अपने पसंदीदा आयोजन की जानकारी प्राप्त करने और उसे बढ़ावा देने की सुविधा देता है।

गूगल ने एक बयान में कहा, भारत में गूगल मोबाइल सर्च एप और मोबाइल वेब पर समूचे वेब के प्रसिद्ध साइटों के नतीजों का संक्षिप्त सार दिखेगा। अगर आप भोजन प्रेमी है तो आप गूगल सर्च में 'फूड फेस्टिवल' के डालेंगे तो आपको आसान फार्मेट में सभी जानकारियां मिलेंगी। गूगल ने इसके अलावा डेवलपर गाइडलाइन जारी किया है, ताकि इवेंट को उसी तरीके से सूचीबद्ध किया जा सके। इसके यूजर्स को गूगल पर उसके नतीजे ढूंढऩे में आसानी होगी।

वाट्सएप के नए बीटा संस्करण में यूपीआई भुगतान की सुविधा
सैन फ्रांसिसको/नई दिल्ली। वाट्सएप जल्द ही यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) हस्तांतरण प्रणाली के माध्यम से इंस्टैंट मनी ट्रांसफर की सुविधा शुरू करनेवाली है। फेसबुक के स्वामित्व वाली मोबाइल मैसेजिंग प्लेटफार्म ने नए बीटा अपडेट में यह फीचर शामिल है। मीडिया रिर्पोटों के अनुसार, वाट्सएप आखिरकार यूपीआई के प्रयोग से बैंक से बैंक रकम हस्तांरण की योजना को अंतिम आकार दे दिया है।

गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम पर उपलब्ध नए वर्शन '2.17.295' में कहा गया है, वाट्सएप पेमेंट्स : यूपीआई के साथ तुरंत बैंक से बैंक रकम हस्तांतरण। ब्लॉक में कहा गया, व्हाट्सएप भुगतान का उपयोग करने के लिए, आपको व्हाट्सएप पेमेंट्स और बैंक की शर्तें और गोपनीयता नीति को स्वीकार करना होगा।

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा विनियमित यूपीआई सुविधा दो बैंक खातों के बीच मोबाइल प्लेटफार्म पर तुरंत रकम का हस्तांतरण करता है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, वाट्सएप पहले से ही एनसीपीआई और कुछ बैंकों से यूपीए के माध्यम से वित्तीय लेनदेन की सुविधा शुरू करने के लिए बातचीत कर रहा है। वहीं, वीचैट और हाइक मैसेंजर जैसे मोबाइल मैसेजिंग प्लेटफार्म यूपीआई आधारित भुगतान सुविधा को पहले ही शुरू कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग