रुद्राक्ष महोत्सव मामले में पंडित प्रदीप मिश्रा को भेजा 1 करोड़ का नोटिस

पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों को एक करोड़ रुपए के हर्जाने का नोटिस भेजा गया है.

सीहोर

Updated: March 01, 2023 09:21:45 am

सीहोर. पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों को एक करोड़ रुपए के हर्जाने का नोटिस भेजा गया है, ये नोटिस मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी एक मां बेटे ने भेजा है, जिसमें सीहोर कलेक्टर और एसपी भी शामिल है। अचानक एक करोड़ के नोटिस की बात सामने आते ही एक बार फिर पंडित प्रदीप मिश्रा का रुद्राक्ष महोत्सव चर्चा का विषय बन गया।

रुद्राक्ष महोत्सव मामले में पंडित प्रदीप मिश्रा को भेजा 1 करोड़ का नोटिस

आपको बतादें कि पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कुबेरेश्वर धाम सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव का आयोजन रखा गया था, 16 से 22 फरवरी तक होने वाले इस आयोजन में देशभर से करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पहले दिन ही पहुंच गए थे, इस कारण करीब 27 किलोमीटर दूर तक लंबा जाम लग गया था, जिसमें हजारों लोग घंटों तक फंसे रहे थे। इसी जाम में मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी मां-बेटे भी फंसे थे, जिन्होंने उपभोक्ता फोरम में एक करोड़ रुपए का दावा ठोका है।

जानकारी के अनुसार इंदौर निवासी शुभम शर्मा और उनकी मां ने अधिवक्ता आनंद सोसरिया के माध्यम से सीहोर कलेक्टर, एसपी और पंडित प्रदीप मिश्रा को एक करोड़ रुपए के हर्जाने का नोटिस भेजा है, शर्मा का कहना है कि सीहोर में लगे जाम के कारण उन्हें व उनकी मां को करीब बीस घंटे से ज्यादा समय तक भूखे प्यासे रहना पड़ा, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी हुई। इस मामले में उनके अधिवक्ता का कहना है कि शुभम शर्मा और उनकी मां विजया शर्मा 16 फरवरी को राज्य उपभोक्ता फोरम में एक केस के चलते जा रहे थे, वे अलसुबह 6 बजे इंदौर से भोपाल के लिए निकले थे, उसी दिन पंडित प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष महोत्सव के लिए लाखों लोग पहुंचे थे, इस कारण इंदौर-भोपाल मार्ग पर लंबा जाम लगा हुआ था, सैंकड़ों लोग इस जाम में फंसे थे, आष्टा और भोपाल रूट पर भी जाम लगा हुआ था, इस कारण शुभम शर्मा और उनकी माताजी को करीब 20 घंटे तक जाम में फंसा रहना पड़ा। इस कारण वे राज्य उपभोक्ता फोरम में समय पर मौजूद नहीं हो पाए।


अधिवक्ता ने कहा कि उनके पक्षकार को करीब 20 घंटे से अधिक जाम में फंसे होने के कारण परेशान होने के साथ ही प्रताडऩा भी झेलना पड़ी, उन्हें तेज धूप में बहुत परेशानी हुई, इस कारण मां-बेटे ने सीहोर एसपी-कलेक्टर सहित पंडित प्रदीप मिश्रा पर 1 करोड़ रुपए का दावा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान पुलिस-प्रशासन व्यवस्था नहीं संभाल पाया और न ही व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए कोई कदम उठाया गया, इस कारण हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बच्चे, महिला, बुजुर्ग सभी इस जाम में काफी परेशान हुए थे।

होम /सीहोर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

World Environment Day : पर्यावरण संरक्षण में तेलंगाना नंबर-1, राजस्थान फिसड्डी, जानिए अन्य राज्यों का हालभागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा फोरलेन पुल गिरा, सामने आया तबाही जैसा VIDEOमनीष सिसोदिया की जमानत पर फैसला, राजनाथ सिंह की अमरीकी-जर्मन समकक्षों से चर्चा... देश-दुनिया की बड़ी खबरें आज जिन पर रहेगी सबकी नजरCM Ashok Gehlot Gift : 14 लाख परिवारों के खातों में आज आएगी गैस सब्सिडीउत्तराखंड : मंदिरों में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू, छोटे कपड़ों में मंदिर नहीं आ सकेंगी लड़कियांOdisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग से छेड़छाड़ के संकेतOdisha Train Accident: रेल हादसे की CBI करेगी जांच, रेलवे बोर्ड ने की सिफारिशदिग्गज एक्ट्रेस सुलोचना का निधन, 94 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.