आष्टा/सीहोर। आष्टा से 10 किलो मीटर दूर नानकपुर गांव में हुई भीषण आगजनी से पीडि़त भाईयों के दस परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं। आगजनी के बाद पीडि़त परिवारों ने सरकारी स्कूल में पंचायत की तरफ से मिले एक-एक कंबल के सहारे रात काटी है। पंचायत ने पीडि़त परिवारों को पीडीएस दुकान से कुछ खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करा दी है, लेकिन पीडि़तों की आंख के आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहे हैं।
जानकारी के अनुसार नानकपुर गांव में शनिवार को अचानक एक ही परिवार के दस घर में आग लग गई। आगजनी में करीब तीस लाख रुपए का नुकसान हुआ। दस गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। आगजनी के बाद सभी पीडि़त दस परिवार सड़क पर आ गए। खाने पीने से लेकर ओढऩे तक को कपड़े नहीं बचे। रविवार को फिर से प्रशासन की टीम गांव पहुंची और पीडि़त परिवारों के लिए कपड़े, खाद्य सामग्री आदि की व्यवस्था की।