10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दंपती की मौत पर सियासत, जीतू पटवारी ने बताया सरकारी हत्या

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने परिजन-बच्चों से बात की। उन्होंने इसे सरकारी हत्या बताया(Sehore Suicide News)। पटवारी बोले-बेटे के बयान सेे साफ है कि ईडी के डिप्टी डायरेक्टर संदीप कुमार साहू ने यातना दी।

2 min read
Google source verification
Sehore Suicide News

Sehore Suicide News : कांग्रेस समर्थक कारोबारी मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा ने घर में फांसी लगाकर जान(Sehore Suicide News) दे दी। सीहोर जिले के आष्टा में शांति नगर निवासी परमार के घर और दफ्तर में 5 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की थी। खुदकुशी का कारण इन्हीं छापों को माना जा रहा है। कमरे से चार पेज का एक पत्र मिला है। इसमें ईडी अफसरों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए गए हैं।

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, चीफ जस्टिस और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आदि के नाम टाइप शुदा चार पेज के पत्र में परमार(Sehore Suicide News) ने ईडी(ED) की कार्रवाई पर सवाल उठाया है। यह भी लिखा है कि उन्हें एक पुराने 6 करोड़ रुपए के फ्रॉड मामले में जांच के नाम पर बार-बार परेशान किया जा रहा है।

दुख की घड़ी में कांग्रेस का राजनीतिक स्वार्थ

भाजपाके प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा, भाजपा दुख की घड़ी में पीड़ित(Sehore Suicide News) परिवार के साथ है। कांग्रेस(Sehore Suicide News) दुख की घड़ी में भी राजनीतिक स्वार्थ देख रही है। यह निंदनीय है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को ऐसा नहीं करना चाहिए। भाजपा ने जीतू के वीडियो के 3 क्लिप जारी किए। इसमें पटवारी परमार के बच्चे को कुछ समझा रहे हैं। सबनानी बोले-पहले भोले-भाले बच्चे को बरगलाया। फिर भाजपा पर आरोप लगवाए। पटवारी माफी मांगें।

जीतू ने बताया सरकारी हत्या

परमार दंपती(Sehore Suicide News) की मौत पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा, परमार कांग्रेस समर्थक थे, इसलिए ईडी परेशान कर रही थी। वहीं, आष्टा पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने परिजन-बच्चों से बात की। उन्होंने इसे सरकारी हत्या बताया(Sehore Suicide News)। पटवारी बोले-बेटे के बयान सेे साफ है कि ईडी के डिप्टी डायरेक्टर संदीप कुमार साहू ने यातना दी। इधर, भोपाल में प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने कहा, जतिन ने 4 बार फोन किया, कहा-ईडी परिवार को तंग कर रही है।

भाजपा ज्वॉइन करने का दबाव

परमार(Sehore Suicide News) के बेटे जतिन ने बताया कि गुरुवार शाम को ही मम्मी-पापा मां बगलामुखी के दर्शन कर लौटे थे। 5 दिसंबर को जब सुबह 6 बजे ईडी के अफसर घर पहुंचे तो पहले पापा पर भाजपा ज्वॉइन करने का दबाव बनाया गया। वे नहीं माने तो घर की तलाशी शुरू की और घर में रखे 10 लाख रुपए साथ ले गए। जब्ती पंचनामा में ईडी ने इस रकम का जिक्र तक नहीं किया।