MP Assembly Election 2023 भाजपा की पांचवी सूची में विधायक रघुनाथ सिंह का टिकट काटकर गोपाल सिंह को बनाया है प्रत्याशी....
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा की शनिवार को जारी हुई पांचवी सूची में 3 मंत्रियों सहित 28 विधायकों के टिकट काटे जाने को लेकर बीजपी में एक तरफ जहां विरोध शुरु हो गया है। वहीं दूसरी तरफ टिकट कटने का दर्द भी नेताओं का छलक कर सामने आ रहा है। सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा सीट से विधायक रघुनाथ मालवीय का दर्द भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते वक्त छलक उठा और वो टिकट कटने के कारण फूट-फूटकर रोने लगे।
टिकट कटा तो फूट-फूटकर रोए विधायक
टिकट कटने के बाद आष्टा विधायक रघुनाथ सिंह शहर के एक गार्डन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए पहुंचे थे। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते वक्त अचानक विधायक का टिकट कटने का दर्द छलक उठा। बोलते-बोलते उनका गला भर आया और वो फूट-फूटकर रोने लगे। कार्यकर्ताओं ने उन्हें दिलासा दिलाई। रोते-रोते भाजपा विधायक रघुनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने हमेशा पार्टी गाइडलाइन और जनता के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए राजनीति की लेकिन इसके बावजूद उनका टिकट काट दिया गया। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा भाजपा ने बाहरी प्रत्याशी को टिकट दिया है किसी स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट दे देते तो ज्यादा अच्छा होता।
देखें वीडियो-
शुरु हुआ उम्मीदवार का विरोध
बता दें कि आष्टा सीट से भाजपा ने मौजूदा विधायक रघुनाथ सिंह का टिकट काटकर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह को टिकट दिया है। गोपाल सिंह के नाम का ऐलान होने के साथ ही आष्टा में उनका विरोध भी शुरु हो गया है। आज दो जगहों पर गोपाल सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें से एक में पूर्व जिलाध्यक्ष ललित नागौरी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की तो वहीं दूसरी बैठक में मौजूदा विधायक रघुनाश सिंह मौजूद रहे। जो बैठक के दौरान फूट-फूटकर रो पड़े।
देखें वीडियो-