6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, महिला-पुरुषों ने जमकर चलाए हथियार, 10 गंभीर घायल

इछावर में दो पक्षों के बीच बड़ा विवाद सामने आया है।

2 min read
Google source verification
land dispute conflict

जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, महिला-पुरुषों ने जमकर चलाए हथियार, 10 गंभीर घायल

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के अंतर्गत आने वाले इछावर में दो पक्षों के बीच बड़ा विवाद सामने आया है। बताया जा रहा है कि, सोमवार सुबह खेत के पर जाने वाले रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरु हो गया, जो देखते ही देखते इतना बड़ा दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडों के साथ साथ धारदार हथियार चल गए। बताया जा रहा है कि, विवाद में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी शामिल हैं। फिलहाल, घटना की जानकारी लगते ही इछावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर पहुंची घटना के घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

आपको बता दें कि, दो पक्षों में भिड़ंत की ये घटना इछावर थाना इलाके के ग्राम लसूड़िया की है। यहा रहने वाले राम निवासी दिनेश का अपने ही परिवार के रामचरण आदि से खेत पर जाने वाले रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। पहले भी इनके बीच कोर्ट में मामला चल चुका है। इसी विवाद ने सोमवार की सुबह एक बार फिर तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान गाली-गलौच और झूमाझटकी के बाद दोनों पधों ने एक दूसरे पर लाठी और हथियार से हमला कर दिया। दोनों तरफ से लड़ रही महिलाएं भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं।

यह भी पढ़ें- शिव मंदिर में बड़ा हादसा : हाईटेंशन लाइन टूटकर श्रद्धालुओं पर गिरी, 20 से अधिक गंभीर, परिसर में मची भगदड़


पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया

वहीं, घटना की जानकारी लगते ही इछावर थाना प्रभारी ऊषा मरावी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची, जहां पुलिस के पहुंचने तक विवाद शांत हो चुका था। लेकिन, घटना स्थल पर दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले, जिन्हें इलाज के लिए इछावर अस्पताल लाया गया, जहां से तीन गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मामले में इछावर थाना प्रभारी ऊषा मरावी का कहना है कि, मारपीट में दोनों पक्षों के कुल 10 लोग घायल हैं। फिलहाल, दोनों पक्षों की ओर से केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी गई है।