सीहोर

चाय वाले ने रोका विधायक का काफिला, बोला-नेताजी चार साल पहले के पैसे दे जाओ, देखें वीडियो

इच्छापुर विधायक करण सिंह वर्मा का ये वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक चाय वाला चाय के पैसे मांग रहा है, बताया जा रहा है कि ये चाय विधानसभा चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं को पिलाई गई चाय के हैं।

2 min read
Nov 19, 2022
चाय वाले ने रोका विधायक का काफिला, बोला-नेताजी चार साल पहले के पैसे दे जाओ, देखें वीडियो

सीहोर. मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री व वर्तमान इच्छापुर विधायक करण सिंह वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में चाय वाले उनकी गाड़ी रोककर चाय वाले उनसे उधारी के पैसे मांग रहे हैं, बताया जा रहा है कि ये उधारी विधानसभा चुनाव के दौरान की है, ऐेसे में चुनाव के 4 साल बाद भी चाय के पैसे नहीं मिलने के कारण आर्थिक रूप से परेशान चाय वाला उनसे चाय के पैसे लौटाने की गुहार लगा रहा है।

जमकर वायरल हो रहा है ये वीडियो

एमपी के सीहोर जिले से इच्छापुर विधायक करण सिंह वर्मा का ये वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक चाय वाला चाय के पैसे मांग रहा है, बताया जा रहा है कि ये चाय विधानसभा चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओं को पिलाई गई चाय के हैं। इस वीडियो में कहा जा रहा है कि विधायक चुनाव के बाद अब आए हैं, ऐेसे में चाय वाला उनसे 4 साल पुरानी उधारी मांग रहा है। हालांकि इस वीडियो में भी चाय उधारी चुकता करते हुए नहीं बताया गया है, इस वीडियो की पत्रिका पुष्टि नहीं करता है, लेकिन ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

इच्छापुर विधायक और पूर्व राजस्व मंत्री हैं करण सिंह वर्मा

वीडियो से साफ नजर आ रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान जो चाय कार्यकर्ताओं को पिलाई गई है, उनके पैसों का भुगतान अभी तक चाय वाले को नहीं मिला है। वीडियो में ये भी नजर आ रहा है कि विधायक भी चाय के पैसों की बात स्वीकार कर रहे हैं। जिस दौरान वह चाय के पैसे मांग रहा था किसी ने पीछे से वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि विधायक का कहना था कि मैंने तो पैसे दे दिए थे, युवक चाय के पैसे करीब 30 हजार रुपए बता रहा है, युवक ये भी कह रहा था कि आपने उस समय कहा था कि चाय बना जो दिक्कत आएगी मैं हंू, फिर विधायक ने कहा कि घर आ जाना दे दूंगा, तो युवक ने सोमवार को ही पैसे लेने आने की बात कही है, वह ये भी कह रहा था कि तीन चार बार आ चुका हूं, अब तक पैसे नहीं मिले हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो वर्तमान इच्छापुर विधायक और मध्यप्रदेश के पूर्व राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का बताया जा रहा है। ये वीडियो बरखेड़ी क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिसमें चाय वाले ने विधायक की गाड़ी को रास्ते में ही रोक लिया है। इस दौरान वह विधानसभा में पिलाई गई चाय के पैसे मांग रहा है।

Published on:
19 Nov 2022 05:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर